Thursday, 29 December 2016

नया All-in-One कम्प्यूटर लॉन्च, मॉनिटर में फिट है हार्ड डिस्क, CD ड्राइव

ताइवान की कंपनी Acer ने Acer Aspire C22 ऑल-इन-वन कम्प्यूटर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके दो मॉडल लॉन्च किए हैं। इनमें एक 21.5-inch स्क्रीन और दूसरा 23.8-inch स्क्रीन वाला है। इन मॉडल की कीमत 30,600 रुपए से शुरू है। कंपनी ने इस पीसी को स्टाइलिश लुक दिया है। साथ ही, उसने Aspire C24 AIO मॉडल भी लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 47,600 है। क्या होता है ऑल-इन-वन पीसी...
ऑल-इन-वन पीसी में जो मॉनिटर होता है उसमें भी CPU फिट होता है। यानी हार्ड डिस्क, CD ड्राइव उसमें लगे होते हैं। वहीं, की-बोर्ड और माउस के कनेक्शन भी मॉनिटर से जुड़े हैं। यानी इस तरह के कम्प्यूटर में तारों का जाल दिखाई नहीं देता।
पर जानिए Acer Aspire C22 और Aspire C24 AIO के फीचर्स के बारे में...

Acer Aspire C22 के फीचर्स :

ये ऑल-इन-वन कम्प्यूटर full-HD (1080x1920 pixels) डिस्प्ले रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। हालांकि, टच स्क्रीन को सपोर्ट नहीं करता। स्क्रीन का डिस्प्ले -5 डिग्री से 20 डिग्री तक आसानी से देखा जा सकता है। यूजर के पास Windows 10, DOS और Linpus Simple Linux वाले 3 अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम में उपलब्ध रहेगा। इसमें Intel Celeron J3160 प्रोसेसर दिया है, जो 1.6GHz स्पीड पर काम करता है। इसमें 500GB की हार्ड डिस्क ड्राइव के साथ 4GB DDR3L SDRAM दी गई है।

No comments:

Post a Comment