Thursday, 29 December 2016

ब्लैकबेरी का पहला एंड्रॉयड फोन, देखिए डिजाइन

ब्लैकबेरी अपने पहले एंड्रायड स्मार्टफोन पर काम कर रहा है ये अब सीक्रेट नहीं रहा है। अब 'ब्लैकबेरी वेनिस' का एक वीडियो सामने आया है।


ब्लैकबेरी अपने पहले एंड्रायड स्मार्टफोन पर काम कर रहा है ये अब सीक्रेट नहीं रहा है। कई बार ब्लैकबेरी के इस पहले एंड्रायड स्मार्टफोन की तस्वीरें सामने आने के बाद अब 'ब्लैकबेरी वेनिस' का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर इसके डिजाइन के बारे में पता चलता है।
चार मिनट लंबा ये वीडियो कनाडाई रिसेलर बाका मोबाइल ने अपलोड किया है। वीडियो में स्मार्टफोन का लुक साफ तौर पर नजर आ रहा है। साथ ही इसके कई फीचर्स भी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। माना जा रहा है कि वेनिस की टेस्टिंग की जा रही है। स्मार्टफोन में स्क्रीन के नीचे की-बोर्ड दिया गया है और इस की-बोर्ड में टच पैड उपलब्ध है।
वीडियो और हाल ही में सामने आई खबरों के अनुसार ब्लैकबेरी वेनिस में एंड्रायड लॉलीपॉप का स्टॉक वर्जन और 5.4 इंच की स्क्रीन होगी। साथ ही यह 3 जीबी की रैम और 64 बिट हेक्सा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट के साथ आएगा। जबकि इस स्लाइडर स्मार्टफोन में प्रोसेसर 1.8 GHz
की स्पीड देगा।
माना जा रहा है कि ब्लैकबेरी का यह स्मार्टफोन कॉरपोरेट फ्रेंडली होगा, जिसके जरिए आप ईमेल, टेक्स्ट और ब्लैबेरी मैसेंजर सर्विस जैसी सुविधाएं बहुत तेजी से हो सकेंगी। वहीं इसके साथ ही फोन में 18 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। इसे नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment