Thursday, 22 December 2016

इस तरह बढ़ाएं रिलायंस जियो 4जी की इंटरनेट स्पीड, बेहद आसान है तरीका

रिलायंस जियो यूजर्स को स्पीड के मामले में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। जहां शुरुआत में रिलायंस जियो 4जी सिम से बेहतरीन स्पीड आती है, वहीं धीरे-धीरे इसकी स्पीड काफी होने की बात सामने आई है। ऐसे में इन तरीकों से आप जियो की डेटा स्पीड बढ़ा सकते है।

सिम स्लॉट: अगर आपके फोन में सिम सपोर्ट नहीं कर रहा है तो सबसे पहले चेक करें कि सिम किस स्लॉट में लगा है। जियो सिम को हमेशा प्राइमरी स्लॉट में लगाएं। कंपनी भी इसे स्लॉट-1 में लगाने की सलाह दे रही है। इसके बाद अपने फोन को रीस्टार्ट करें और सिम को दुबारा लगाएं। अगर अभी भी आपका सिम काम नहीं कर रहा है तो संभवत: आपके फोन में यह काम नहीं करेगा।

अपनाएं यह ट्रिक:यूजर रिलायंस जिओ 4G की स्पीड बढ़ाने के लिए APN (एक्सेस प्वाइंट नेम्स) सेटिंग्स में बदलाव कर सकता है।इसके लिए फोन की सेटिंग में जाएं>सेटिंग में मोबाइल नेटवर्क ऑप्शन में जाएं>यहां पर प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप को LTE में सेट करें।


कंटीन्यू


No comments:

Post a Comment