jio टीवी में आप फ्री में live tv देख सकते है. इसके साथ ही पुराने एपिसोड पिछले 7 दिनों तक के देख सकते है . इससे 350 से अधिक चैनल्स जुड़े है।
Jio Chat से आप इन्टरनेट चैट कर सकते है जैसे व्हाट्सएप्प और फेसबुक का मैसेंजर है. इसमें हाई क्वालिटी वॉइस, मैसेज, विडियो कॉन्फ्रेंस आदि फीचर्स है।
Jio Money से आप सभी तरह के पेयमेंट रिचार्ज बिल आदि कर सकते है।
Jio Security एक एंटीवायरस एप्लीकेशन है. यह आपके फ़ोन के डाटा को बचाता है साथ ही मेमोरी को सेव करता है।
Jio Mags में आपको देश के टॉप मैग्जीन मिलेंगे. यहाँ आपको text to speech भी मिलेगा।
Jio Newspaper में आप लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रह सकते है. इसमें 10 से ज्यादा न्यूजपपेर उपलब्ध है।
Jio Xpress News से यूजर्स इडिया और विश्र्व के न्यूज पब्लिकेशन, मैग्जीन, फेमस ब्लॉग और स्पेशल लोगो की वेबसाइट, जर्नलिस्ट के आटिकल्स पढ़ सकते है।
Jio Music में आप HD म्यूजिक फ्री में सुन सकते है. एप्प पर 1 करोड़ से ज्यादा गाने उपलब्ध हैं।
Jio Cinema से टीवी शो, म्यूजिक वीडियोज, ट्रेलर्स मूवी देखी जा सकती हैं. यंहा से मूवी खरीदी भी जा सकती है।
No comments:
Post a Comment