Wednesday, 21 December 2016

31 जनवरी तक का समय दिया गया है फेसबुक को, उसके बाद…


व्हाट़स ऐप को खरीदने के समय यूरोपीय आयोग को गलत सूचना देने के आरोप में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर भारी जुर्माना लगा सकता है। यह मामला गत अगस्त में व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी में हुए बदलाव से संबंधित है, जिसमें इसने कहा था कि वह कुछ यूजर्स के फोन नंबर अपनी पैरेंट कंपनी फेसबुक से साझा करेगा। इस बदलाव को लेकर यूरोपीय संघ के डाटा प्रोटेक्शन ऑथिरिटी ने जांच शुरू कर दी थी।

ईयू का कहना है कि फेसबुक ने व्हाट्स ऐप के विलय के समय दी गई अधिसूचना में इस बात के संकेत दिए थे कि दोनों के यूजर अकांउट की जानकारियों को मिलाने में असमर्थ होगा। आयोग ने लेकिन आज जारी बयान में इस बात का खुलासा किया कि प्रारंभिक जांच से यह बात सामने आयी है कि फेसबुक के वक्तव्य और विलय के समय उसके जवाबों के विपरीत फेसबुक और व्हाट्स ऐप के यूजर्स की आईडी को ऑटोमैटिक रुप से मिलाने की तकनीकी संभावनाएं 2014 में ही मौजूद थीं।
कंटीन्यू

No comments:

Post a Comment