Saturday, 24 December 2016

आखिर क्यों चलता है धीमा इन्टरनेट, जानिए ये हैं वजहq


आजकल देश के हर शख्स की सबसे बड़ी समस्या है धीमी गति से चलने वाला इंटरनेट। ब्राडबैंड हो या मोबाइल इंटरनेट, हर जगह इंटरनेट की स्‍पीड काफी स्‍लो हो गई। हालांकि इस समस्या का कारण पता चल गया है। दरअसल यह परेशानी सिर्फ हमारी नहीं आप सभी की भी है। कोई भी व्‍यक्‍ित जो इंटरनेट का इस्‍तेमाल कर रहा है उसे बीते दो दिनों में काफी दिक्‍कतें आईं।
इंडिया की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने एक बयान में कहा कि पिछले दिनों उनके कस्‍टमर्स को स्‍लो इंटरनेट के चलते काफी दिक्‍कतें आईं। लेकिन ऐसा तमिलनाडु में आए वरदा तूफान के कारण हुआ। यह तूफान इतना तेज था कि संचार व्‍यवस्‍था पूरी तरह से ठप हो गई थी। वरदा तूफान तो दक्षिण क्षेत्र तक सीमित था लेकिन इसका असर नार्थ इंडिया तक पहुंचा। जिसका असर इंटरनेट सेवा पर भी पड़ा।
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इंटरनेट की स्‍लो स्‍पीड का जिक्र किया था। कुछ यूजर्स ने कंपनी की तरफ से आए मैसेजस का स्‍क्रीनशॉट भी लगाया, जिसमें इंटरनेट धीमा होने की वजह वरदा तूफान बताया गया।

No comments:

Post a Comment