Monday, 26 December 2016

नए साल में आएंगे ऐसे अनोखे फोन, जानकर रह जाएंगे हैरान


आने वाले समय में ऐसे मोबाइल फोन आ रहे हैं जिन्हें आप गोल—गोल समेट कर अपनी जेब में रख सकेंगे। अब टेक कंपनियां फ्लेक्सिबल डिस्प्ले तैयार करने में कामयाब रही हैं जिनकी वजह से फोल्ड डिस्पले वाले स्मार्टफोन्स बनाना आसान हो गया है। आपको बता दें कि कुछ कंपनियों ने तो फ्लेक्सिबल डिस्प्ले स्क्रीन वाले स्मार्टफोन्स भी पेश भी कर दिए हैं। हालांकि यह टेक्नोलॉजी अभी टेस्टिंग फेज में है, लेकिन कोरिया की एक कंपनी कॉलन इंडस्ट्रीज का दावा है कि 2018 में यह टेक्नोलॉजी कॉमन हो जाएगी। ऐसे में साल 2017 में ही फ्लेक्सिबल डिस्पले वाले स्मार्टफोन्स आ जाएंगे।
ये कंपनी कर रही हैं तैयारकॉलन दक्षिण कोरिया की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। कोरियन वेबसाइट कोरियन हेरल्ड न्यूज के मुताबिक कॉलन का दावा है कि उसने बिना रंग वाले पॉलिमाइड को तैयार कर चुकी है। इस पॉलिमाइड को फोल्ड हो जाने वाले डिस्प्ले तैयार करने में इस्तेमाल किया जाता है। कॉलन इंडस्ट्रीज अभी सैमसंग और LG जैसी कोरियन कंपनियों को मेटेरियल सप्लाई कर रही है। इस कंपनी के कलरलेस पॉलिमाइड डिविजन के हेड कैंग चुंग-सिओक का कहना है कि 3 से 5 टेक कंपनियां 2018 में बड़े पैमाने पर फोल्ड हो जाने वाले फोन लॉन्च करेंगी। साउथ कोरिया में ऐसे स्मार्टफोन मार्केट के 20 फीसदी हिस्से पर कब्जा करने में कामयाब हो जाएंगे।
इतने तक फोल्ड हो जाएंगे स्मार्टफोन्सचुंग-सियोक का कहना है कि शुरूआत में आने वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का बेंड रेडियस 5mm हो सकता है। हालांकि उन्होंने कहा कि 1mm का बेंड रेडियस बिल्कुल सही रहेगा। लेकिन इससे सेफ्टी खतरे में पड़ सकती है। शुरूआत में मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियां 5mm बेंड रेडियस वाले गैजेट्स लेकर आएंगी जिसके बाद धीरे-धीरे बेंड रेडियस को कम करती जाएंगी।

No comments:

Post a Comment