1.आप राउटर घर में उस स्थान पर लगाएं जहां बेहतर सिग्नल मिलता हो। अगर यह घर के अंदर लगा है तो उसे हो सके तो बाहर लगाएं।
2.राउटर को लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें की सिग्नल रेंच के बीच किसी तरह का मेटल न आए। इससे वाइ-फाइ सिग्नल में बाधा आती है।
3.इस बात का ध्यान रखे जब भी वाइ-फाइ का इस्तेमाल करें तो डिवाइस वाइ-फाइ के पास हो।
4.क्या आपको पता है कि माइक्रोवेब वाइ-फाइ के सिग्नल को स्लो कर सकता है। क्योंकि माइक्रोवेब 2.4 गीगाहर्ट्ज की फ्रिक्वेंसी पर काम करता है इतने ही बैंड पर वाइ-फाइ का होता है। जब दोनों के सिग्नल आपस में टकराते हैं तो वाइ-फाइ का सिग्नल स्लो हो जाता है।
2.राउटर को लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें की सिग्नल रेंच के बीच किसी तरह का मेटल न आए। इससे वाइ-फाइ सिग्नल में बाधा आती है।
3.इस बात का ध्यान रखे जब भी वाइ-फाइ का इस्तेमाल करें तो डिवाइस वाइ-फाइ के पास हो।
4.क्या आपको पता है कि माइक्रोवेब वाइ-फाइ के सिग्नल को स्लो कर सकता है। क्योंकि माइक्रोवेब 2.4 गीगाहर्ट्ज की फ्रिक्वेंसी पर काम करता है इतने ही बैंड पर वाइ-फाइ का होता है। जब दोनों के सिग्नल आपस में टकराते हैं तो वाइ-फाइ का सिग्नल स्लो हो जाता है।
No comments:
Post a Comment