कुछ सालों में टेक कंपनियां फ्लेक्सिबल डिस्प्ले तैयार करने में कामयाबी मिली है। कंपनी कॉलन इंडस्ट्रीज़ का दावा है कि जल्द ही फ्लेक्सिबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स के मॉडल्स लोगों को मिल सकते हैं।
पिछले कुछ सालों में टेक कंपनियां फ्लेक्सिबल डिस्प्ले तैयार करने में कामयाब रही हैं। कुछ कंपनियों ने तो फ्लेक्सिबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स के मॉडल्स भी पेश किए हैं। भले ही यह टेक्नॉलजी अभी टेस्टिंग फेज़ में है, मगर कोरिया की एक कंपनी कॉलन इंडस्ट्रीज़ का दावा है कि 2018 में यह कॉमन हो जाएगी।
कॉलन साउथ कोरिया की एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। कोरियन वेबसाइट कोरियन हेरल्ड न्यूज के मुताबिक कॉलन दावा करती है कि वह बिना रंग वाले पॉलिमाइड को तैयार करने की क्षमता रखती है। इस पॉलिमाइड को फोल्ड हो जाने वाले डिस्प्ले तैयार करने में इस्तेमाल किया जाता है। कॉलन इंडस्ट्रीज फिलहाल कोरियन कंपनियों सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और LG इलेक्ट्रॉनिक्स को मटीरियल सप्लाई कर रही है। कंपनी के कलरलेस पॉलिमाइड डिविज़ के हेड कैंग चुंग-सिओक ने वेबसाइट को बताया, '3 से 5 टेक कंपनियां 2018 में बड़े पैमाने पर फोल्ड हो जाने वाले फोन लॉन्च करेंगी। साउथ कोरिया में ऐसे स्मार्टफोन मार्केट के 20 फीसदी हिस्से पर कब्जा कर लेंगे।'
पिछले कुछ सालों में टेक कंपनियां फ्लेक्सिबल डिस्प्ले तैयार करने में कामयाब रही हैं। कुछ कंपनियों ने तो फ्लेक्सिबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स के मॉडल्स भी पेश किए हैं। भले ही यह टेक्नॉलजी अभी टेस्टिंग फेज़ में है, मगर कोरिया की एक कंपनी कॉलन इंडस्ट्रीज़ का दावा है कि 2018 में यह कॉमन हो जाएगी।
कॉलन साउथ कोरिया की एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। कोरियन वेबसाइट कोरियन हेरल्ड न्यूज के मुताबिक कॉलन दावा करती है कि वह बिना रंग वाले पॉलिमाइड को तैयार करने की क्षमता रखती है। इस पॉलिमाइड को फोल्ड हो जाने वाले डिस्प्ले तैयार करने में इस्तेमाल किया जाता है। कॉलन इंडस्ट्रीज फिलहाल कोरियन कंपनियों सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और LG इलेक्ट्रॉनिक्स को मटीरियल सप्लाई कर रही है। कंपनी के कलरलेस पॉलिमाइड डिविज़ के हेड कैंग चुंग-सिओक ने वेबसाइट को बताया, '3 से 5 टेक कंपनियां 2018 में बड़े पैमाने पर फोल्ड हो जाने वाले फोन लॉन्च करेंगी। साउथ कोरिया में ऐसे स्मार्टफोन मार्केट के 20 फीसदी हिस्से पर कब्जा कर लेंगे।'
No comments:
Post a Comment