Saturday, 24 December 2016

सिर्फ कंप्यूटर ऑन रखकर भी हर महीने होगी अर्निंग, फॉलों करें ये स्‍टेप्‍स


आपको ये तो पता होगा कि कंप्‍यूटर और लैपटोप का इस्‍तेमाल कर आप हर महीने हजारों रुपए की अर्निंग कर सकते हैं। ऐसे भी कई काम हैं, जिन्‍हें आप घर बैठे कुछ समय निकालकर कर सकते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे काम के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आपको सिर्फ अपना कंप्‍यूटर ऑन रखने के लिए पैसे दिए जाते हैं।
जब रात में आप सो रहे हों, तब आपका कंप्‍यूटर आपके लिए कमाई करेगा। इसके लिए सिर्फ आपको अपना कंप्‍यूटर व लैपटोप ऑन रख छोड़ना है। यही नहीं, अपने लैपटोप और कंप्‍यूटर पर आप अपना काम करते रहने के दौरान भी अर्निंग कर सकते हैं।

इस काम को करने के लिए आपको दो चीजों की जरूरत होती है। एक कंप्‍यूटर या लैपटोप और दूसरा इंटरनेट कनेक्‍शन। सिर्फ कंप्‍यूटर ऑन रखकर आप हर महीने हजारों रुपए की एक्‍स्‍ट्रा अर्निंग कर सकते हैं।

आगे जानिए कि कैसे सिर्फ कंप्‍यूटर ऑन रखकर कमाई की जा सकती है। साथ ही जानिए ऐसे 7 प्‍लैटफॉर्म्‍स के बारे में, जो आपको इसके लिए पैसे देंगे।

कंप्‍यूटर को ऑन रखकर ऐसे होती है कमाई

कंप्‍यूटर को ऑन रखकर ऐसे होती है कमाई

आपको पैसे देने वाले ये ऑनलाइन प्‍लैटफॉर्म्‍स आपके कंप्‍यूटर के आइ‍डल टाइम का इस्‍तेमाल करते हैं। ये वेबसाइट्स आपके कंप्‍यूटर की कंप्‍यूटिंग पावर का यूज करते हैं। इसके जरिए ये कई टास्‍क पूरे करते हैं।

दरअसल नए स्‍टार्टअप और कंपनियों को बड़े-बड़े डेटा सेंटर की जरूरत होती है। जहां उन्‍हें काफी ज्‍यादा स्‍टोरेज और मेमोरी की आवश्‍यकता होती है। ये ऑनलाइन प्‍लैटफॉर्म आपके कंप्‍यूटर का इस्‍तेमाल इन कंपनियों और स्‍टार्टअप का डेटा सेंटर तैयार करने के लिए ही करते हैं।

करोड़ों रुपए खर्च कर डेटा सेंटर बनाने की बजाय ये कंपनियां इन प्‍लैटफॉर्म्‍स के जरिए आपके कंप्‍यूटर की रैम और स्‍टोरेज पावर का इस्‍तेमाल करते हैं। इसमें आपके डेटा और कंप्‍यूटर की सुरक्षा का पूरा ध्‍यान रखा जाता है। इससे न ही हार्डडिस्‍क का स्‍पेस कम होता है और न ही रैम धीमी होती है।

आगे जानिए उन 7 प्‍लैटफॉर्म्‍स के बारे में, जिनके साथ मिलकर आप अपने कंप्‍यूटर को ऑन रखकर कमाई कर सकते हैं।


स्‍लाइसीफाय

स्‍लाइसीफाय

कंप्‍यूटर ऑन रखकर पैसे कमाने के लिए पूरी दुनिया में स्‍लाइसीफाय को सबसे बेहतर प्‍लैटफॉर्म माना जाता है। फोर्ब्‍स के मुताबिक हॉन्‍गकॉन्‍ग का यह स्‍टार्टअप कंप्‍यूटिंग पावर के इस्‍तेमाल के मामले में दूसरे प्‍लैटफॉर्म से कंपीट कर रहा है।

स्लाइसीफाय को अपने कंप्‍यूटर की कंप्‍यूटिंग पावर रेंट पर देने के लिए आपको वेबसाइट पर साइनअप करना होगा। अगर आपके कंप्‍यूअर में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज है, तो आप साइनअप करने के बाद सीधे सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं।

सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद आप स्‍लाइसीफाय के जरिए जब चाहें, तब कंप्‍यूूटर को काम पर लगा सकते हैं।

आगे जानिए – एक और वेबसाइट के बारे में


गोमेज पीयर

गोमेज पीयर

गोमेज पीयर से जुड़ने का सबसे फायदा यह है कि आप अपने कंप्‍यूटर पर काम करते रहने के दौरान भी कंप्‍युटिंग पावर को रेंट पर दे सकते हैं।

यह वेबसाइट सिक्‍योर जावा एप्लिकेशन का यूज करती है। इससे आपका पर्सनल डेटा सुरक्षित रहता है। इस साइट का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद यह बैकग्राउंड में काम करता है।

आगे जानिए – एक और वेबसाइट के बारे में


आईपीयू सर्विसेज

आईपीयू सर्विसेज

आईपीयू (आइ‍डल प्रोसेसर यूटिलाइजेशन) के साथ मिलकर आपको सबसे पहले खुद को रजिस्‍टर करना होगा। इसके बाद प्रोसेसर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा और आपका कंप्‍यूटर अर्निंग करने के लिए तैयार।

इस प्‍लैटफॉर्म पर जितनी देर आप कंप्‍यूटर ऑन रखेंगे और जितने समय के लिए रेंट पर देंगे, उतना ही ज्‍यादा कमाई आप कर पाएंगे। ऐसे में अपनी सुविधानुसार घंटे तय करें और कंप्‍यूटर ऑन रखें।

आगे जानिए – एक और वेबसाइट के बारे में


एमक्‍यूएल5

एमक्‍यूएल5

एमक्‍यूएल5 एक डिस्‍ट्रीब्‍यूटेड क्‍लाउड नेटवर्क है। इस साइट से कई यूजर जुड़े होते हैं। ये यूजर आपकी सीपीयू कैपेसिटी का इस्‍तेमला कई तरह के टास्‍क पूरे करने के लिए करते हैं।

जांच और सोर्सेज की जांच-पड़ताल करने के बाद यह साइट यूजर्स को आपके सीपीयू की कैपेसिटी को रेंट पर देती है। इससे आपके पर्सनल डेटा सुरक्षित रहता है और कोई भी आपके कंप्‍यूटर में सॉफ्टवेयर इंस्‍टॉल नहीं कर सकता।

आगे जानिए – एक और वेबसाइट के बारे में


डिजिटल जनरेशन

डिजिटल जनरेशन

अपने कंप्‍यूटर व लैपटोप पर काम करने के दौरान सीपीयू कैपेसिटी को रेंट पर देने के लिए डिजिटल जनरेशन एक अच्‍छा ऑप्‍शन है।

इस साइट के साथ खुद को रजिस्‍टर करने के बाद और सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद इसकी एप्लिकेशन बैकग्राउंड में काम करती रहती है।

यह साइट बिना आपके काम में दखल दिए सीपीयू कैपेसिटी का इस्‍तेमाल करेगी और आपको पेपल अकाउंट के जरिए पैसे देगी।

आगे जानिए – एक और वेबसाइट के बारे में


रूबलिंक

रूबलिंक

रूबलिंक जीपीयू माइनिंग के लिए आपके कंप्‍यूटर के आइडल टाइम का इस्‍तेमाल करता है और इसके बदले वह अन्‍य साइट्स की तरह आपको पेमेंट देता है।

जितने ज्‍यादा समय के लिए आप सीपीयू कैपेसिटी का इस्‍तेमाल करने की इजाजत साइट को देंगे, उतना ही ज्‍यादा पैसे आपको अकाउंट में क्रेडिट होंगे।

आगे जानिए – एक और वेबसाइट के बारे में


क्‍वाइनबीज

क्‍वाइनबीज

क्‍वाइनबीज की मानें, तो वह एक सुपरकंप्‍यूटर तैयार करने में जुटे हुए हैं। इसके लिए उन्‍हें 15 हजार से भी ज्‍यादा ऐसे यूजर्स की जरूरत है, जो अपने कंप्‍यूटर की सीपीयू पावर को शेयर करने के लिए तैयार हों।

इसे तैयार करने के बाद ये लोग आपके कंप्‍यूटर की प्रोसेसिंग पावर को दूसरी कंपनियों को रेंट पर भी देते हैं और इनके जरिए होने वाली कमाई में से एक हिस्‍सा आपको भी देते हैं।

आगे जानिए – ऐसे बढ़ाएं अपनी कमाई


ऐसे बढ़ाएं अपनी कमाई

ऐसे बढ़ाएं अपनी कमाई

ये सारे प्‍लैटफॉर्म्‍स आपको प्रति घंटे के हिसाब से पेमेंट देते हैं। इनकी तरफ से मिलने वाली पेमेंट भी 25 पैसे से लेकर 50 रुपए तक होती है। ऐसे में अपनी कमाई बढ़ाने के लिए कुछ चीजों को आप ध्‍यान में रख सकते हैं।

पहली बात तो यह ध्‍यान रखें कि आपके कंप्‍यूटर पर कोई वायरस न हो और यह स्‍मूथली रन होता हो। इसके अलावा स्‍टोरेज और रैम मेमोरी भी ज्‍यादा रखें। जितनी अच्‍छी कंडीशन में आपका कंप्‍यूटर और इंटरनेट होगा, उतना ही ज्‍यादा पैसे आप कमा पाएंगे।

ये ऐसी वेबसाइट हैं, जहां आप बूंद-बूंद कमाई कर समंदर बनाते हैं। ऐसे में रातोंरात हजारों रुपए कमा सकने की उम्‍मीद न रखकर संयम बरतना चाहिए और लगातार अपने कंप्‍यूटर को इस काम में लगाए रखना चाहिए। ताकि आपकी कमाई बढ़ती रहे। किसी भी साइट पर साइनअप करने से पहले, टर्म्‍स एंड कंडीशन जरूर पढ़ लें और फिर अपनी सुविधानुसार चुनाव करें।

No comments:

Post a Comment