- स्मार्टफोन ऐप का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. हर दिन ऐप स्टोर और प्ले स्टोर पर कई नए ऐप डाले जाते हैं. लेकिन ऐसे कुछ ऐप्स ही होते हैं जो दुनिया भर में अपनी खासियत की वजह से नाम बटोरते हैं.
- साल 2016 में एक ऐसा ऐप आया जो लॉन्च के कुछ ही दिन बाद दुनिया भर में पॉपुलर हो गया. फोटो आर्ट वर्क का यह ऐप प्रिज्मा गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर लगातार नंबर-1 रहा है और अब यह प्ले स्टोर का टॉप ऐप भी बन गया है. इसके अलावा भी कई ऐप्स हैं जिन्होंने 2016 में सुर्खियां बटोरी.
- Prisma
- फोटो फिल्टर वाला यह ऐप पहले iOS के लिए लॉन्च हुआ और इसने सिर्फ कुछ ही दिनों के अंदर दुनिया भर में सुर्खियां बटोरीं.
- इसके बाद एंड्रॉयड के लिए सपोर्ट दिया गया. इस ऐप के जरिए किसी फोटो को आसानी से आर्टिस्टिक लुक दिया जा सकता है. लगातार अपडेट के जरिए इसमें नए आर्ट जुड़ते हैं.
- Google Duo
- इस साल गूगल ने एक वीडियो कॉलिंग ऐप लॉन्च किया जो स्काइप और IMO के मुकाबले छोटा और आसान है. इसका यूजर इंटरफेस सिंपल है और इससे यूज करने के लिए आपको सिर्फ इसे इंस्टॉल करना है और फिर आप वीडियो कॉल कर सकते हैं. इसके जरिए कॉल से पहले आप प्रीव्यू भी देख सकते हैं.
- MSQRD
- इस ऐप कितना खास है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्च के बाद फेसबुक ने इसे खरीद लिया. दरअसल इस ऐप में दिए गए फिल्टर और मास्क इतने असली लगते हैं कि कई बार आप असंमंजस में पड़ जाएंगे कि यह असली मास्क है या नहीं. ऑग्मेंटेड रिलयलिटी बेस्ड इस ऐप को काफी सराहना भी मिली.
- Google Allo - आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के लॉन्च के बाद ऐसा लगा जैसे ये व्हाट्सऐप को टक्कर देगा. ऐसा हुआ तो नहीं, लेकिन यह मैसेजिंग ऐप काफी दिलचस्प जरूर है. इसके कई फीचर्स बेहतरीन हैं और इसमें दिया गया इन बिल्ट ऐसिस्टेंट यूजर्स की ऑनलाइन सहायता करने में कोई कसर नहीं छोड़ता. हां वो बात अलग है कि ये आपके बिहेवियर को नोट करता है.
- Google Trip
- इसी साल गूगल ने ट्रिप ऐप भी लॉन्च किया है. कहीं ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो इसे यूज करने से आपकी ट्रिप आसान हो सकती है. कहां कौन से बेस्ट होटल्स हैं या कौन सी जगह आपके लिए अच्छी होगी ऐसी जानकारियां यहां मिलती हैं. ट्रिप के मोमेंट्स सेव करने के भी ऑप्शन दिए गए हैं.
- BlackBerry Hub for Android
- ब्लैकबेरी हब एक ऐसा ऐप जिसकी वजह से कई लोग ब्लैकबेरी के हैंडसेट की तरफ खीचे चले आते थे. पहले यह ऐप सिर्फ ब्लैकबेरी के स्मार्टफोन तक ही था, लेकिन इस साल कंपनी ने इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी लाया है. हालांकि इसके लिए पैसे देने होते हैं, लेकिन अगर आपको फ्री यूज करना है तो इसमें विज्ञापन दिखेंगे. एक महीने तक फ्री प्रीमियम यूज कर सकते हैं.
- Quik Video Editor
- किसी प्रोफेशनल की तरह ही वीडियो एडिट करना है और आपके पास न तो कंप्यूटर है ना ही कोई एडिटिंग सॉफ्टवेयर जैसे फाइनल कट प्रो या एडोब प्रीमियर प्रो तो आप इस ऐप पर भरोसा कर सकते हैं. 71MB के इस ऐप के जरिए आप अपने स्मार्टफोन पर ही छोटे वीडियो क्लिप्स एडिट कर सकते हैं. एडिट के बाद फॉर्मेट की भी दिक्कत नहीं है और सीधे इसे फेसबुक या कंप्यूटर पर ला सकते हैं.
- FaceChanger 2
- इस ऐप के 50 मिलियन यूजर्स हैं. साथ ही यह गूगल प्ले स्टोर पर 2016 का टॉप ट्रेंडिंग ऐप में नंबर-1 रहा है. इस ऐप के जरिए अपने, अपने दोस्तों, फिल्म स्टार्स या किसी भी हस्तियों के चेहरे के साथ अपना चेहरा स्वैप कर सकते हैं. इसमें कई तरह के बैकग्राउंड्स है जो इसे और भी बेहतर बनाते हैं. इसे प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है.
- LastPass
- यह पासवर्ड मैनेजर ऐप है जिसे आप फ्री डाउनलोड कर सकते हैं. यह दूसरे पासवर्ड मैनेजर की तरह भारी नहीं है बल्कि यह काफी एडवांस्ड है. इसमे आप ऑप्शन इनेबल करके ऑटो फिल को सेलेक्ट भी कर सकते हैं ताकि पासवर्ड दर्ज करने में ज्यादा वक्त न ले सकें. इसके अलावा अगर आपको स्ट्रॉग पासवर्ड की जरुरत है तो यह पासवर्ड बना कर आपको सजेस्ट भी करता है.
Friday, 23 December 2016
ये हैं 2016 के टॉप मोबाइल ऐप्स जिन्होंने तोड़े सारे Records
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment