Saturday, 31 December 2016

इन आसान तरीकों से अब आप बढ़ा सकते हैं अपनी WiFi की स्पीड

WiFi का इस्तेमाल लोगों के बीच लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अगर आपके राउटर में WiFi की स्पीड धीमी हो गई है तो आज हम आपको वाई-फाई की स्पीड तेज करने के आसान तरीके बताने जा रहे हैं।

वायरलैस राउटर को हमेशा ऐसी जगह रखें जहां सिग्नल को लेकर किसी भी तरह की अड़चन न हो। आपको बता दें कि वायरलैस राउटर को कॉर्डलेस फोन, माइक्रोवेव ओवन, बेबी मॉनीटर्स और सिक्योरिटी अलॉर्म जैसी जगहों से बचाकर रखना चाहिए।

राउटर सिग्नल स्ट्रेंथ में अगर कोई दिक्कत आती है तो सबसे पहले सिग्नल बॉर को चेक करें और पहले से कम डिवाइसिस को कनेक्ट कर स्पीड की चेकिंग करें।

जियो का नया ऑफर आज से शुरू, हुआ यह बदलाव

जियो का हैप्पी न्यू ऑफर आज से जियो के पुराने ग्राहकों के लिए भी शुरू हो रहा है। अभी तक इस ऑफर का यूज केवल नए कस्टमर्स कर रहे थे।
- पुराने यूजर जो जियो वेलकम ऑफर का यूज कर रहे हैं उनका ऑफर अपने आप ही हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में बदल जाएगा और यूजर्स फ्री ऑफर का लाभ ले सकेंगे।
- यह ऑफर 31 मार्च 2017 तक जारी रहेगा।
- हैप्पी न्यू ईयर' प्लान में एक दिन में 1GB डाटा 4G की स्पीड से मिलेगा। यह खत्म होने के बाद 128kb की इंटरनेट स्पीड रहेगी। जियो वेलकम ऑफर प्लान में एक दिन में 4GB डाटा 4G की स्पीड से मिलता था। यह खत्म होने पर 128kb की इंटरनेट स्पीड मिलती थी।
- जियो ऐप्स रहेगी फ्री
इस ऑफर में भी 15000 रुपए तक की जियो ऐप्स पूरी तरह फ्री रहेगी। आप मूवीज, टीवी शो देखने के साथ ही म्यूजिक सुनने के साथ ही वीडियो कॉल कर सकेंगे।
- अनलिमिटेड 4G डाटा
इस ऑफर में भी 2-5 बजे के टाइम स्लॉट में अनलिमिटेड 4G डाटा मिलेगा। अगर 1GB डाटा खत्म होने के बाद आप फिर से 4G डाटा का यूज करना चाहते हैं तो आप बूस्टर पैक ले सकते हैं। इनमें 301 रुपए में 6GB डाटा मिलेगा।
- टैरिफ प्लान
टैरिफ प्लान 1 जनवरी 2017 से शुरू होना था लेकिन अब यह 1 अप्रेल 2017 से शुरू होगा।

अब ग्रामीण मोबाइल फोन यूजर्स को मिलेगा फ्री इंटरनेट !

अब ग्रामीण इलाकों में मोबाइल फोन यूज करने वालों के लिए खुशखबरी है। दूरसंचार नियामक ट्राई ने ग्रामीण दूरसंचार ग्राहकों को प्रत्येक महीने कुछ वाई—फाई इंटरनेट डेटा फ्री में उपलब्ध करवाए जाने की सलाह दी है। इसके पीछे का मकसद ये है ऐसा करने पर देश में डिजिटल या कैशलैस अर्थव्यवस्था को बढावा दिया सके। इस योजना को सफल बनाने के लिए वित्तपोषण सार्वभौम सेवा दायित्व कोष (यूएसआेएफ) से काम लिया जा सकता है।
ट्राई ने ये कहाभारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकार (ट्राई) ने कहा है कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए वहनीयता के अंतर को पाटने के लिए तथा कैशलैस अर्थव्यवस्था की आेर कदम बढाने के सरकार के फैसले का समर्थन करने के लिए यह प्राधिकार एक एेसी योजना की सिफारिश करता है जिसमें ग्रामीण दूरसंचार ग्राहकों को हर महीने एक निश्चित मात्रा जैसे कि 100 MB इंटरनेट डेटा फ्री दिया जाए।
ये दिया सुझावट्राई ने इस बारे में सुझाव दिया है कि इस योजना को लागू करने की लागत की भरपाई यूएसआेएफ से की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि यूएसआेएफ के तहत सरकार दूरसंचार सेवा प्रदाताआें से एक उपकर सार्वभौम पहुंच लेवी लेती है। यह लेवी देश के ग्रामीण व दूरदराज के इलाकों में दूरसंचार बुनियादी ढांचा स्थापित करने के लिए लगाई जाती है। हालांकि ट्राई ने इस योजना के कार्यान्वयन में यह भी सुनिश्चित करने का सुझाव दिया है कि दूरसंचार कंपनियां इसकी आड़ में कोई ‘भेदभाव’ नहीं करने लगें। इसका मतलब ये है कि वो फ्री मोबाइल इंटरनेट सेवा संंबंधी उसके नियमों का उल्लंघन नहीं करें।
मोबाइल फोन कंपनिया दे रही आॅफररिलायंस जिओ के फ्री कॉल, डेटा और एसएमएस आॅफर के बाद देश में मौजूद अन्य प्रमुख कं​पनियां जैसे एयरटेल, बीएसएनएल, वोडाफोन, आइडिया आदि ने भी फ्री इंटरनेट डेटा आॅफर्स जारी किए हैं। इन कंपनियों द्वारा मोबाइल फोन रिचार्ज पर कुछ इंटरनेट डेटा बिल्कुल फ्री दिया जा रहा है जिसका उपयोग यूजर्स इंटरनेट चलाने के लिए कर सकते हैं। टेलीकॉम कंपनियों के ये फ्री इंटरनेट डेटा आॅफर शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लिए है जिसका फायदा वो कैशलैश ट्रांजेक्शन के लिए बखूबी कर सकते हैं।

अब चिल्लाने भर से हो जाएंगा आपका फोन चार्ज!

स्मार्ट फोन यूजर्स के लिए सबसे बड़ी समस्या है फोन की बैट्री का डाउन होना। इस समस्या से सभी स्मार्ट फोन यूजर्स परेशान रहते हैं। कुछ लोग इस समस्या से निपटने के लिए पॉवर बैंक लेकर साथ चलते हैं तो कुछ लोग चार्जर। अगर आप भी समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ अनोखे तरीके बताएंगे जिनसे आप अपना फोन चार्ज कर सकते हैं।
ये तरीके आपको सुनने में अटपटा लग सकता है, लेकिन ये कारगर होता हैं, आपका काम बन जाएगा, आप जरूरत भर की बात भी कर पाएंगे। चिल्‍लाने से दो लचीली इलेक्‍ट्रोड्स के बीच में जिंक ऑक्‍साइड केबल्‍स के द्वारा कम्‍पन होता है, जिससे ऊर्जा बनती है और इससे फोन की बैट्री बूस्‍ट हो जाती है, जिससे फोन चार्ज हो जाता है।

अगर आपका फोन डिसचार्ज हो गया है और आपके पास चार्जर नहीं है तो आप अपने बॉडी की गर्मी से अपना फोन चार्ज कर सकते हैं। आपके शरीर में इतनी हीट होती है कि आप फोन को आसानी से चार्ज कर सकते हैं।

पॉकेट पॉवर का उपयोग करते हुए आप फोन को आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इसके लिए आपको फोन को डेनिम के अंदर 8 घंटे के लिए रखना होगा। इससे आपका फोन फुल चार्ज हो जाएगा या इतना चार्ज हो जाएगा कि आप 25 मिनट लगातार बात कर लें।

सबको पता है कि पवन ऊर्जा बहुत शक्तिशाली होती है। आप इसके माध्‍यम से फोन की बैट्री को भी चार्ज कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन को आईफैन के सामने रखना होगा या बाइक अथवा साइकिल राइट पर कम से कम छ: घंटे के लिए रखना होगा, इससे आपका फोन पूरी तरह से चार्ज हो जाएगा।

क्या आपके स्मार्टफोन में भी है ये एप्स तो हो जाइए सावधान

स्मार्टफोन्स के इस दौर में यूजर्स भी स्मार्ट होते जा रहे है। कई ऐसी एप्स बाजार में उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल यूजर्स द्दारा बेहद जरुरी होता है। लेकिन कुछ एप्स ऐसी भी है जिनका इस्तेमाल करना आपको भारी पड़ सकता है। जी हां आपके स्मार्टफोन्स में मौजूद कई ऐसी एप्स होती है जो आपके फोन की बैटरी लाइफ को बर्बाद कर देती है। यह एप्स हर समय आपके स्मार्टफोन में रन करती रहती है। चाहे फोन का यूज हो रहा हो या ना हो रहा हो।

यहीं कारण है कि कई स्मार्टफोन यूजर्स को अपनी फोन की बैटरी लाइफ से परेशानी होती है। फोन को कितना ही चार्ज किया जाए वह बहुत जल्दी खत्म होने लगती है। तो आइए ऐसी ही कुछ एप्स के बारे में आज हम आपको बतानें जा रहे है जिन्हें आप डाउनलोड न ही करें तो ही अच्छा है।
फेसबुक एप- यह एप लगभग हर स्मार्टफोन यूजर के फोन में होती है। कुछ लोग इस तो इस पर पूरा टाइम एक्टिव भी रहते होगें। लेकिन क्या आप जानते है कि यह एप सबसे ज्यादा बैटरी का यूज करनें वाली एप्स में से एक है।

स्नैपचैट- सोशल मीडिया एप्स सबसे ज्यादा पंसद किए जाने वाले एप्स में से है। स्नैपचैट से भला कौन अनजान होगा। अधिकतर लोगो द्दारा इसका यूज किया जाता है। लेकिन कम ही लोग ये जानते है कि यह एप स्टोरेज के साथ ही बैटरी भी अधिक खर्च करता है।

नेटफ्लिक्स- इस एप का यूज करनें से फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है।
एवीजी एंटी वायरस एप- एंटी वायरस एप आपके फोन की सुरक्षा के लिए एक बेहतरीन एप है लेकिन आपको बता दें कि यहीं एप आपके फोन की बैटरी को खत्म करनें में माहिर है।

गेमिंग एप- कई गेमिंग ऐप्स भी है जो आपके फोन की बैटरी लाइफ को खतरें में डालती है। जैसे कि हाल ही में खासा लोकप्रिय रहा पोकेमॉन गो जैसे गेम भी काफी हद तक फोन की बैटरी को कम करनें में माहिर होते है।

ना हों परेशान, ऐसे वापस पाएं फोन से डिलीट हो चुके फोटो और डाटा

अगर आप स्मार्टफोन का यूज करते हैं और अपने फोन में इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट और फोट सेव कर रखते हैं तो ये खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। दरअसल हमारे फेन में कभी-कभी कोई तकनीकी खामी आ जाती है। ऐसे मौके पर हमें सबसे ज्यादा चिंता उसमें सेव डेटा, डॉक्यूमेंट और पोटोज को लेकर होती है। इतना ही नहीं कभी-कभी धोखे से सेव डेटा, डॉक्यूमेंट और फोटो डीलीट भी हो जाती है जिन्‍हें दोबारा रिकवर करना थोड़ा मुश्‍किल भरा काम है लेकिन नामुमकिन नहीं होता। अगर आपने थोड़ी सी स्‍मार्टनेस दिखाई तो आप अपने स्‍मार्टफोन में डिलीट की गई फोटो दोबारा हांसिल कर सकते हैं।
जब भी नया फोन को सेटअप करें तो उसकी मैमोरी लोकेशन को मैमोरी कार्ड सेट करें, इससे क्‍या होगा जब भी आप अपने फोन में कोई फोटो सेव करेंगे तो वो फोन मैमोरी में न सेव होकर सीधे मैमोरी कार्ड में सेव होगी। अगर आपके फोन में कोई खराबी आती है या फिर वो काम करना बंद कर देता है। उस कंडीशन में भी आपकी फोटो मैमोरी कार्ड में सेव रहेंगी।
धोखे से अगर आपने फोन की फोटो डिलीट कर दी हैं साथ ही कहीं पर बैकप भी नहीं सेव है तो फोटो रिकवर करने का एक रास्‍ता है रिकवरी सॉफ्टवेयर जो डिलीट की हुई फोटो को भी रिकवर कर सकता है।


Asoftech Photo Recovery सॉफ्टवेयर के जरिए भी आप डिलीट की गई फोटो दोबारा रिवकर कर सकते हैं
- सबसे पहले अपने पीसी में Picture Recovery Software को इंस्‍टॉल करें, इंस्‍टॉल करने के बाद उसे पीसी में रन कराएं
- अगर फोन या फिर कैमरे के मैमोरी कार्ड से फोटो रिकवर करना चाहते हैं तो कार्ड को निकाल कर उसे पीसी में लगाएं या फिर यूएसबी केबल से फोन को पीसी में कनेक्‍ट करें
- सॉफ्टवेयर को ओपेन करें और यएसबी या फिर कार्ड कनेक्‍ट करने के बाद जो नई ड्राइव दिखे उसे सलेक्‍ट करें
- अब सॉफ्टवेयर में दिए गए स्‍कैन के ऑप्‍शन पर क्‍लिक करें, थोड़ी देर में डिलीट कर गई फोटो सॉफ्टवेयर में दिख जाएंगी जिन्‍हें बाद में रिकवर कर सकते हैं

इन 5 जगहों पर गलती से भी ना रखें अपना स्मार्टफोन!

जगहें जहाँ स्मार्टफोन नहीं रखना चाहिए – साइंस की इस दुनिया में लोग तकनीकी सुविधाओं पर इतने निर्भर हो गए हैं कि तकनीक उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है.
खासकर स्मार्टफोन ने हमारी जिंदगी में इस कदर अपना जगह बना लिया है कि उसके बिना इंसानों का जैसे जीना मुहाल हो गया है. आलम ये है कि यह डिवाइस हर वक्त हमारे साथ होती है.
हालात ये है कि आज हम खाना खाना भूल जाएं, लेकिन इंटरनेट सर्च करना नहीं भूलते.
हर कोई आजकल स्मार्ट फोन लेकर चलता है. इसलिए आज हम आपको स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ विशेष जानकारी देने जा रहे हैं, जो आप की सुरक्षा के लिए बेहद ही उपयोगी है.
अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इन खास बातों का ध्यान रखना चाहिए.
हम आपको बताना चाहेंगे कि कभी भी अपने स्मार्टफोन को किसी दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के करीब ना रखें. क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से निकलने वाली रेडिएशन आपके स्मार्टफोन के मैग्नेटिक सेंसर को खराब कर सकते हैं. इससे आपके फोन में कनेक्टिविटी और सिग्नल ब्लॉक होने की समस्याएं आने लगती हैंं.
आज हम बताएँगे वो जगहें जहाँ स्मार्टफोन नहीं रखना चाहिए, आपकी सुरक्षा के लिए खतरा है.
जगहें जहाँ स्मार्टफोन नहीं रखना चाहिए –

1 – डायरेक्ट सनलाइट एक्सपोजर से बचाएं
ओवरहीटिंग से स्मार्टफोन के बैटरी तक डैमेज होने का खतरा बना रहता है और स्मार्टफोन के मदर बोर्ड को भी इससे नुकसान पहुंचने की पूरी संभावना होती है. ध्यान देने वाली बात है कि ओवरहीटिंग सिर्फ फोन पर ज्यादा देर तक बात करने से नहीं होती, बल्कि डायरेक्ट सनलाइट में स्मार्टफोन रखने से या फिर डायरेक्ट सनलाइट में भी इस्तेमाल करने से यह समस्या होती है. इसलिए आपको अपने स्मार्टफोन को डायरेक्ट सनलाइट एक्सपोज़र से बचाए रखने की आवश्यकता है.

2 – कार के ग्लव कंपार्टमेंट में
कार के ग्लव कंपार्टमेंट में स्मार्टफोन का रखना बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि ये जगह पूरी तरह से बंद होती है और साथ ही यह कार का ऐसा हिस्सा है जो बेहद गर्म रहता है. यहां हवा नहीं के बराबर पास हो पाती है. इसलिए अगर आप अपना स्मार्टफोन यहां रखते हैं, तो ना रखें. इससे आपके स्मार्टफोन के इंटरनल पार्ट्स डैमेज होने की पूरी संभावना होती है. एक रिपोर्ट के अनुसार मैगनेट या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के पास स्मार्टफोन रखने से फोन की NFC चिप को नुकसान पहुंचता है और साथ ही सिग्नल की खराबी के कारण इंटरनेट कनेक्शन में भी मुश्किल होती है.

3 – स्मार्टफोन को फ्रिज से दूर रखें
कई बार देखा गया है कि कुछ लोग अपने फोन को ओवरहीटिंग से सुरक्षित रखने के लिए फोन को फ्रिज में रख देते हैं. लेकिन आपका यह कदम बहुत ही खतरनाक है. कभी भी ध्यान रखने वाली बात है कि फोन के लिए ना तो ज्यादा गर्म लाभदायक है और ना ही ज्यादा ठंडा. ये दोनों ही खतरनाक है और साथ हीं अगर आप अपने फोन को फ्रिज में रखते हैं तो इससे फोन के बैट्री के फूलने और डैमेज होने का खतरा बना रहता है.

4 – फोन को गैस और स्टोव के पास ना रखें
आपको पता हो कि मोबाइल फोन सिस्टम को सेलुलर टेलीफोन सिस्टम भी कहा जाता है. इन सेल फोंस की रेंज 2.5 GHz में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन यूज़ किया जाता है. स्मार्टफोन से लाइट स्पार्क होने के मामले नहीं के बराबर सुनने को मिलते हैं. लेकिन किचन में गैस चूल्हे के पास फोन रखने से स्पार्क होने और आग लगने का खतरा हर पल बना रहता है. इसलिए इस बात को अपने जेहन में बिठा लें कि कभी भी भूल कर भी अपने फोन को गैस चूल्हे से दूर रखें.

5 – बाथरूम में ना ले जाएं स्मार्टफोन
एक रिसर्च के अनुसार घर में सबसे ज्यादा बैक्टीरिया टॉयलेट सीट पर और बाथरूम में होते हैं. और अगर ऐसे में आप अपना स्मार्टफोन बाथरुम में ले जाते हैं तो वह बैक्टीरिया आपके फोन में चिपक सकते हैं. और आप बाहर आने पर हाथ पैर को साफ कर सकते हैं, लेकिन अपने स्मार्टफोन को साफ नहीं कर पाएंगे, क्योंकि उसके लिए उसे धोना पड़ेगा. जो कोई नहीं करेगा. इसलिए इस बात को ध्यान में रखें कि कभी भी अपने स्मार्टफोन को अपने साथ बाथरुम में ना ले जाएं.

ये है वो जगहें जहाँ स्मार्टफोन नहीं रखना चाहिए – ये आपके स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां, जो बेहद ही खास, जरूरी और महत्वपूर्ण है. दोस्तों अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए, तो अपने दोस्तों से इसे शेयर जरूर करें. ताकि कोई भी व्यक्ति इस तरह की गलतियां कर रहा हो तो बंद कर दे. और स्मार्ट फोन से होने वाले खतरों से अपने आप को सुरक्षित रख सके.

इन 10 देशों में सबसे तेज है इन्टरनेट की स्पीड, जानकर रह जायेंगे हैरान!

इन्टरनेट के बिना 21 वीं सदी में जीना अब मुश्किल होता जा रहा है।
क्योंकि लगभग हमारी जिंदगी पूरी तरह से इन्टरनेट पर निर्भर होती जा रही है आज हर काम के लिए इन्टरनेट की जरूरत पड़ती है। वैसे दुनिया भर में इंटरनेट यूजर बहुत ही तेजी से बढ़ रहे है उसी के साथ-साथ इंटरनेट की स्पीड भी बढ़ती जा रही है।
शायद आप सोचते होंगे कि सभी देशों में इंटरनेट स्पीड एक सामान है, लेकिन हम आपको बता दे कि अलग-अलग देशों में इंटरनेट की स्पीड भी अलग-अलग है। यहाँ हम आपको बताने जा रहे है दुनिया के उन 10 टॉप इन्टरनेट स्पीड वाले देशों के बारे में।
वैसे आपको जानकर हैरानी होगी की इसमें यूएस शामिल नहीं है वहीं इंडिया के बारे में तो हम सोच भी नही सकते।
तो ये है दुनिया के वो देश जहाँ इन्टरनेट स्पीड वर्ल्ड में सबसे ज्यादा है –

1. साउथ कोरिया-
एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में सबसे तेज स्पीड में इन्टनेट यूज़ करने में साउथ कोरिया के लोग सबसे आगे है। यहाँ पर इन्टरनेट की औसत स्पीड 29 एमबीपीएस है। जो कि ग्लोबल इन्टरनेट की स्पीड से 4.6 गुना ज्यादा है, हालाँकि साउथ कोरिया के 80 फीसदी लोगो के पास दुनिया के सबसे तेज इन्टरनेट कनेक्शन है।

2. यूरोपियन देश नार्वे-
नार्वे में पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष इन्टरनेट की स्पीड में 68 फीसदी की जबरदस्त ग्रौथ देखने को मिली है। उस हिसाब से नार्वे में फ़िलहाल 21.3 एमबीपीएस की औसत स्पीड है।

3. स्वीडन-
यूरोप के इस देश में इन्टरनेट की स्पीड पिछले साल की तुलना में 32 फीसदी की दर से वृद्धि हुई है। इस देश में इन्टरनेट की औसत स्पीड 20.6 एमबीपीएस है।

4. जापान-
जापान में हाई स्पीड फाइबर ओप्टिकल (केवल से जुड़ी फ़ास्ट इंटरनेट) होने के कारण यूज़र को औसत इंटरनेट स्पीड 18.2 एमबीपीएस मिलती है। वही जापान उन देशों में भी शुमार है, जो सुपर फ़ास्ट स्पीड 100 जीबीपीएस इन्टरनेट पर काम कर रहा है।

5. हांगकांग-
दुनिया का पांचवा ऐसा देश है जहा हाई स्पीड इन्टरनेट चलता है। लेकिन हांगकांग दुनिया का पहला ऐसा देश भी है जहाँ साल 2013 में 60 एमबीपीएस की स्पीड से इन्टरनेट चलता था। आज इस देश में औसत स्पीड 19.9 एमबीपीएस है।

6. स्वीटजरलैंड-
स्वीटजरलैंड में इन्टरनेट की औसत स्पीड 18.7 एमबीपीएस है। यहाँ पर इन्टरनेट की स्पीड 25 की दर से बढ़ रही है।

7. लातविया-
इस देश में इन्टरनेट की औसत स्पीड 18.3 एमबीपीएस है। यह देश इन्टरनेट स्पीड के मामले में सातवें नंबर पर है।

8. नीदरलैंड-
नीदरलैंड दुनिया का आँठवा सबसे तेज इन्टरनेट स्पीड वाला देश है। यहाँ इन्टरनेट की औसत स्पीड 17.9 एमबीपीएस है। यूरोपियन यूनियन में नीदरलैंड अकेला ऐसा देश है जहाँ सबसे ज्यादा लोग इन्टरनेट यूज़ करते है।

9. चेक रिपब्लिक-
इस देश में इन्टरनेट की स्पीड अमेरिका से थोड़ी ज्यादा है यहां इन्टरनेट की औसत स्पीड 17.8 एमबीपीएस है। इसकी स्पीड पिछले साल की तुलना में 31 फीसदी की ग्रौथ दर्ज की गई है।

10. फ़िनलैंड-
फ़िनलैंड दुनिया का दसंवा सबसे तेज इन्टरनेट स्पीड वाला देश है। यहाँ पर इन्टनेट की औसत स्पीड 17.7 एमबीपीएस है।

वैसे ये है दुनिया के सबसे तेज इन्टरनेट स्पीड वाले देश लेकिन क्या आप जानते है कि हमारे देश में इन्टरनेट की स्पीड कितनी है तो हम आपको बता देते है हमारे देश में इन्टरनेट की औसत स्पीड 3.5 एमबीपीएस है। वहीं ग्लोबल रेंक में हमारा वर्ल्ड में 114 वां स्थान आता है।

इस साइट पर महज 3964 रुपए में मिल रहा हैं Moto G 4

अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो आपके लिए शानदार मौका लेकर आई हैं ई-कॉमर्स साइट अमेजॉन ,जहां पर मोटो का बेहतरीन फीचर्स से लैस 4जी स्मार्टफोन महज 3964 रुपए में मिल रहा हैं।
इस ऑफर के तहत Moto G 4 प्लस स्मार्टफोन पर 1000 रुपए का बंपर डिस्काउंट और 10,035 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इस फोन की असल कीमत 14,999 रुपए है। डिस्काउंट्स के बाद यह फोन महज 3964 रुपए में खरीदा जा सकता है।

इस स्मार्टफोन को आप ऐसे कर सकते है बुक
आपको अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर आप सर्च बार में Moto G Plus, 4th Gen टाइप कर एंटर प्रेस करें। इसके बाद जो पहला ऑफर आए उसपर क्लिक कर दें।

यहां आपको फ्लैट 1000 रुपए का डिस्काउंट दिखाई देगा। इसके बाद दायीं तरफ दो ऑप्शन दिए गए होंगे, उसमें से With Exchange पर क्लिक करें। यहां आपको 10,035 रुपए तक का डिस्काउंट दिखाई देगा। यहां अपने पुराने फोन का विवरण दें। ध्यान रहे कि आपके मौजूदा फोन की वर्तमान हालत के मुताबिक ही एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जाएगा।

बैटरी प्रॉब्लम से जूझ रहे यूजर्स को फ्री में नया फोन देगी ये कंपनी!

एपल कंपनी ने फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट और फोन बदलने का ऐलान किया है। ऐसे में बैटरी प्रॉब्लम से जूझ रहे आईफोन यूजर्स के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। पिछले महीने बहुत से लोगों ने यह सूचना दी थी कि उनका आईफोन 6 एस अचानक बैटरी होने के बावजूद भी बंद हो जाता है। ऐसी ढेर सारी शिकायतों के बाद एपल कंपनी ने फोन शटडाउन की प्रॉब्लम फेस करने वाले यूजर के फोन रिप्लेस करने की बात कही है।
बैटरी में ही है गड़बड़एपल ने एक चाइनीज वेवसाइट पर इस बारे में एक स्टेटमेंट दिया है। कंपनी के अनुसार आईफोन 6 एस के कुछ फोन्स में ऐसी प्रॉब्लम्स आ रही थी। कंपनी का यह भी कहना है कि ये समस्याएं आईओएस नहीं बल्कि हार्डवेयर रिलेटेड थी। इससे पहले यह कहा जा रहा था कि ये समस्या ऑपरेटिंग सिस्टम में आए बग की वजह से हो रही है।
इस वजह से आई बैटरी में खामीकंपनी का कहना है कि सितंबर और अक्टूबर 2015 में बने आईफोन में बैटरीज खुली रहने की वजह से वो एयर के संपर्क में आ गई थी। इसी के चलते बैटरी प्रॉब्लम्स इन फोन्स में आ गई। अपने स्टेटमेंट में एपल ने यह भी कहा कि एपल सिक्योरिटी फीचर्स का खास खयाल रखता है। आईफोन 6एस के अलावा भी अन्य मॉडल्स में बैटरी इश्यूज है, तो यूजर अपना सीरियल नंबर बताकर आईफोन ऑफिशियल आउटलेट से फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट करवा सकते हैं।
अगले साल आएगा आईफोन 8गौरतलब है कि एपल ने अपने लॉन्च के तौर पर आईफोन 7 और 7Plus को लॉन्च किया है। इन दोनों ही हैंडसेट्स को यूएस, चीन और भारत समेत दुनिया कई देशों में बेचा जा रहा है। खबरें हैं कि एपल अब साल 2017 में अपना आईफोन 8 लॉन्च करेगी। इसके बारे में अटकलें हैं आईफोन 8 बैजल लैस होगा यानी डिस्पले के चारों और बॉर्डर नहीं होगी। इसके अलावा यह हैंडसेट एपल आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन के साथ जाएगा।

सावधान! मोबाइल युजर के लिए चौंकाने वाली खबर


आज के समय में आंख खुलते ही सबसे पहले अपना मोबाइल चैक करना सभी कि आदत हो चुकी है क्‍या आपको भी उठते ही अपने आसपास अपना मोबाइल चाहिए होता है अगर हां, तो आप ऐसे अकेले नहीं हैं बल्कि आप जैसे 61 पर्सेंट लोगों की य‍ही आदत है एक हालिया सर्वे में ये बात सामने आई है।क्‍या कहती है रिसर्च-सर्वे के मुताबिक, स्मार्टफोन का उपयोग करने वाले अधिकतर लोगों के लिए उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का पहला और आखिरी काम फोन देखना ही होता है. वह उठने के बाद सबसे पहला काम और सोने से पहले एकदम आखिरी काम फोन को देखने का ही करते हैं.96 पर्सेंट लोग उठते ही चैक करते हैं मोबाइल-डेलॉइट ग्लोबल मोबाइल कंज्यूमर सर्वे-2016 के अनुसार सर्वे में शामिल 61 प्रतिशत लोगों का कहना है कि सोकर उठने के बाद वह मात्र पांच मिनट के भीतर ही अपने फोन को देखते चेक करते हैं. लेकिन इसी अवधि को 30 मिनट तक करने पर यह प्रतिशत 88 हो जाता है. कुछ लोग सोने से 15 मिनट पहले तक करते हैं मोबाइल चैक-सर्वे में सोने से पहले फोन चेक करने के बारे में भी ऐसी ही चौंकाने वाली बात सामने आई है. सर्वे में शामिल 74 प्रतिशत लोगों का कहना है कि सोने से 15 मिनट पहले वह आखिरी काम अपने फोन को चेक करने का करते हैं.स्मार्टफोन का उपयोग बढ़ा हैडेलॉइट तोउचे तोमास्तु इंडिया में सहयोगी नीरज जैन ने कहा कि इस अध्ययन से पता चलता है कि स्मार्टफोन का उपयोग बढ़ा है. यह अधिकतर लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में एक व्यवधान के तौर पर भी देखा जाता है. यह अध्ययन मोबाइल फोन का किस तरह उपयोग किया जाता है उसके बारे में बहुत कुछ बताता है.

CONFIRM jio अपने पुराने ग्राहकोंनको कर रहा है माइग्रेट नए हॅपी न्यू ईयर प्लान में देखिये इमेज

Jio अपने पुराने ग्राहकोंको नए हैप्पी न्यू ईयर प्लान में माइग्रेट कर रहा है। जब कोई  Jio यूजर अपने माय जियो एप खोलेगा तोह उसे यह मेसेज दिखाई दे रहा है।

अब मोबाइल से भी निकलेंगे ATM से पैसे

आप बगैर डेबिट और क्रेडिट कार्ड के भी अपने मोबाइल फोन के जरिए एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे। यह नीयर फील्ड कम्युनिकेशन तकनीक से संभव हो सकेगा। एटीएम में छह माह के भीतर यह सुविधा मिलने लगेगी। आरबीआइ ने इसका सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है।

यूरोपीय देशों के साथ ही अमेरिका, ऑस्ट्रलिया, सिंगापुर और चीन जैसे दशों में यह तकनीक पहले से काम कर रही है। इसके लिए मोबाइल फोन में आपको अपने बैंक का संबंधित ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद अपने खाते व कार्ड की जानकारी भरनी होगी।

एटीएम के बारकोड निशान पर मोबाइल फोन लगाते ही मशीन आपकी मांग के हिसाब से पैसे दे देगी। इस तकनीक में एटीएम मशीन में किसी तरह का कार्ड नहीं डालना पड़ता।

ऐसे में ग्राहक के कार्ड की  क्लोनिंग या उसके डेबिट या क्रेडिट कार्ड की किसी तरह की जानकारी चोरी होने की संभावना नहीं है।

ऐप में आपकी जरूरत के हिसाब से विकल्प भी दिए होंगे। एटीएम से कितना पैसा निकालना है, लेन-देन की रसीद लेनी है या नहीं, इस तरह की जानकारी आप अपने मोबाइल फोन में सुरक्षित रख सकते हैं।

यदि आप अपने फोन के ऐप में पहले से यह जानकारी डाल देते है कि आपको दस हजार रुपए अपने खाते से निकालते हैं तो बारकोड रीडर पर फोन लगाते ही एटीएम अंतिम स्वीकृति मांगेगा और 10 हजार रु. एटीएम से निकाल आएंगे।

अगर आप भी हैं Jio यूजर तो ऐसे बढ़ाएं इंटरनेट की स्पीड

बहूत लोगों को रिलायंस जिओ 4G सिम नहीं मिली है। वहीं, जिन को मिली हैं वो सिम के कॉलिंग और इंटरनेट की स्पीड से परेशान है। रिलायंस जिओ वेलकम ऑफर के चलते अनलिमिटेड वॉइस कॉल, वीडियो कॉल, SMS, MMS, 4G इंटरनेट देने का दावा कर रही है, लेकिन इंटरनेट की स्पीड स्लो होने से यूजर्स अभी छोड़ने का मन हो रहा हैं। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स (Tricks) बता रहे जिससे 4G स्पीड फिर से मिलने लगेगी।

TRICK-1, VPN का यूज :
स्नैप VPN को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। ऐप ओपन करने पर आपको कंट्री की लिस्ट और उनके सामने सिग्नल स्ट्रैंथ दिखाई देगी। अच्छी स्ट्रैंथ वाली कंट्री को सेलेक्ट करें और कनेक्ट करें। जैसे ही कनेक्शन हो जाता है, अपने इंटरनेट की स्पीड चेक करें।

TRICK-2 , LTE बैंड बदलें :
बैंड 40 बेहतर स्पीड ऑफर करता है, जबकि बैंड 3 और 5 बेहतर कवरेज देता है। बैंड 40 में आपको 50 mbps की डाउनलोड स्पीड मिलती है। आप LTE बैंड को अपने आप से बदल सकते हैं, यदि आपका फोन क्वालकॉम या मीडियाटेक चिपसेट वाला है।

TRICK-3 , सर्वर का नाम बदलें :
आप APN सेटिंग्स में जाकर सर्वर पर जाएं। यहां आपको www.google.com टाइप करना है और सेटिंग्स को सेव करना है। तब आप इंटरनेट को कनेक्ट करें और एक बार फिर इंटरनेट स्पीड देखें।

TRICK-4 क्लियर कैशे :
यूजर जब भी स्मार्टफोन पर इंटरनेट का इस्तेमाल करता है तो कुछ टेंपरेरी फाइल्स उसकी रैम में सेव हो जाती हैं। इन्हें कैशे फाइल्स कहते हैं। ऐसे में अच्छी स्पीड मिलने के लिए कैशे फाइल को हमेशा डिलीट करें।

TRICK-5 , APN सेटिंग्स बदलें :
यूजर रिलायंस जिओ 4G की स्पीड बढ़ाने के लिए APN (एक्सेस प्वाइंट नेम्स) सेटिंग्स में बदलाव कर सकता है। इसके लिए सेटिंग्स में जाएं और मोबाइल नेटवर्क के ऑप्शन को सिलेक्ट करें। यहां पर प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप को LTE में सेट करें। अब वापस जाकर APN सिलेक्ट करें और स्क्रोल करते हुए नीचे जाकर APN प्रोटोकॉल ऑप्शन को सिलेक्ट करके इसे lpv4/lpv6 कर दें। इसके बाद Bearer ऑप्शन में जाकर LTE सिलेक्ट करके सेटिंग्स सेल करें।

TRICK-6 रूट फोन के लिए, 
लेकिन ये थोड़ा रिस्की है।
यदि आपके पास रूट किया हुआ एंड्रायड फोन है, तो 3G/4जG स्पीड ऑप्टिमाइजर APK अपने फोन में डाउनलोड करें और नेटवर्क स्पीड सिलेक्ट करें। वहां आपको 12/28/7 चुनना है। इसके बाद, अप्लाई पर क्लिक कर फोन को रिस्टार्ट कर दें।

सबसे सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉंच..! सैमसंग एप्पल के उड़े होश

कूलपैड ने अपना नया स्मार्टफोन Cool 1Duel भारत में लॉन्च कर दिया हैं। सूत्रों की माने तो इसके लॉन्च होते ही सैमसंग और एप्पल के स्मार्टफ़ोन की बिक्री में खासी कमी आएगी। कूलपैड Cool 1Duel को सिल्वर और गोल्ड वेरियंट्स में उतारा गया हैं। और इसकी कीमत मात्र 11,000 रूपए रखी गयी हैं।


Cool 1Duel स्मार्ट फ़ोन में हैं 5.5 inch का 1080 x 1920 pixels का डिस्प्ले, Octa-core 4×1.2 GHz Cortex-A53 & 4×1.8 GHz Cortex-A72 का प्रोसेसर, 32GB मेमोरी के साथ 4GB रैम हैं।


आइये हम आपको इसकी स्पेसिफिकेशन बताते हैं:
NETWORK
Technology
GSM / CDMA / HSPA / LTE

LAUNCH Announced 2016, August
Statu Available. Released 2016, August
BODY Dimensions 152 x 74.8 x 8.2 mm (5.98 x 2.94 x 0.32 in)
Weight 167 g (5.89 oz)
SIM Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
DISPLAY Type IPS LCD capacitive touchscreen, 16M colors
Size 5.5 inches (~73.3% screen-to-body ratio)
Resolution 1080 x 1920 pixels (~401 ppi pixel density)
Multitouch Yes
– EUI 5.6
PLATFORM OS Android OS, v6.0 (Marshmallow)
Chipset Qualcomm MSM8976 Snapdragon 652
CPU Octa-core (4×1.2 GHz Cortex-A53 & 4×1.8 GHz Cortex-A72)
GPU Adreno 510
MEMORY Card slot No
Internal 32 GB, 3/4 GB RAM or 64 GB, 4 GB RAM
CAMERA Primary Dual 13 MP, f/2.0, phase detection autofocus, dual-LED (dual tone) flash
Features Geo-tagging, touch focus, face detection, panorama, HDR
Video 2160p@30fps, 1080p@30fps, 720p@120fps
Secondary 8 MP, f/2.2, 1.4 µm pixel size, 1080p
SOUND Alert types Vibration; MP3, WAV ringtones
Loudspeaker Yes
3.5mm jack Yes
– Active noise cancellation with dedicated mic
COMMS WLAN Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, WiFi Direct, hotspot
Bluetooth v4.1, A2DP, LE
GPS Yes, with A-GPS, GLONASS, BDS
Infrared port Yes
Radio No
USB Type-C 1.0 reversible connector
FEATURES Sensors Fingerprint (rear-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass
Messaging SMS (threaded view), MMS, Email, Push Email
Browser HTML5
Java No
– Fast battery charging: 50% in 30 min (Quick Charge 2.0)
– Xvid/MP4/H.265 player
– MP3/WAV/eAAC+/FLAC player
– Document viewer
– Photo/video editor
BATTERY
Non-removable Li-Ion 4060 mAh battery

MISC Colors Gold, Silver, Rose Gold
Price group 4/10

सैमसंग के इस दमदार 4G स्मार्टफोन पर मिल रहा है शानदार ऑफर्स

सैमसंग ने आपने कस्टमर्स को हैप्पी न्यू इयर ऑफर के तहत बम्पर डिस्काउंट दे रहा हैं। सैमसंग ने अपने बेहतरीन स्मार्टफोन J5 पर डिस्काउंट देने का ऐलान कर दिया है। कंपनी इस दमदार स्मार्टफोन पर 1300 रुपए का डिस्काउंट दे रहा है। यह 4G स्मार्टफोन इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च हुआ था।

जाने फीचर्स ….
-इसमें 5.2-इंच की सुपर एमोल्ड एचडी डिस्प्ले दी गई है।
-इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है।
अप्लीकेशंस की स्मूथ पंग्शनिंग के लिए इसे 1.2जीएचजेड क्वाड-कोर 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर, से लैस किया गया है।
– इसमें 2जीबी रैम से भी कपल्ड किया है।
– इसमे 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेस किया है।
-इसमें माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
-यह एड्रॉएड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता हैं।
-यह स्मार्टफोन 3100एमएएच बैटरी से लैस है।
– इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है।
– 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है।
– इसमें 4जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई, एमएफसी और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स शामिल किए गए है।
आप इस स्मार्टफोन को ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है।

#WhatsApp यूजर्स के लिए खास खबर, अगर नहीं पढ़ी तो...

जिन लोगों का WhatsApp के बगैर काम नहीं चलता है, उनके लिए यह खबर काम की है। दरअसल, कुछ पुराने स्मार्टफोन्स के लिए आगामी 31 दिसंबर व्हाट्स का आखिरी दिन हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक, भारत में 95 % से ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। अब खबर यह है कि इस साल के आखिरी में कुछ स्मार्टफोन में यह सेवा बंद हो जाएगी। ये पुराने फोन बंद नहीं होंगे, लेकिन कई फिचर्स नहीं चल पाएंगे, जिनमें व्हाट्सऐप भी एक है।
व्हाट्स ने एक बयान जारी कर जानकारी दी है कि कुछ Symbian, BBOS, Windows, Android और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन पर यह सेवा नहीं चल पाएगी।
आपको बता दे कि इसी साल फरवरी में खबर आई थी कि मोबाइल मैसेजिंग सेवा व्हाट्सऐप 2017 तक ब्लैकबेरी और नोकिया के मोबाइल से अलग हो जाएगा। ऐसा फेसबुक के ऐप को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।
ब्लैकबेरी और नोकिया के अलावा पुराना एंड्रॉएड 2.2 और विंडोज फोन 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम भी व्हाट्सऐप के फैसले से प्रभावित होंगे।
कंपनी ने ब्लॉग में कहा था, "ये मोबाइल उपकरण हमारे अहम हिस्सा रहे हैं, लेकिन इनमें ऐसी क्षमताएं नहीं हैं जिससे भविष्य में हमारे फीचर के विस्तार जरूरत पूरी हो सके।"
कंपनी ने व्हाट्सऐप इस्तेमाल को जारी रखने के लिए 2016 से पहले नए एंड्रॉएड, आइफोन या विंडोज फोन अपग्रेड करने की सिफारिश की।

Friday, 30 December 2016

एक बार फिर धमाल मचाने वाला है रिलायंस जियो, क्या आपके पास है सिम?

रिलायंस जियो जल्द ही यूज़र्स के लिए अपना नया ऑफर लागु करेगा, इस ऑफर में होगा सब कुछ मुफ्त।
रिलायंस जियो ने अपने वेलकम ऑफर से देश में खूब वाह वाही लूटी। जियो अपने इस फ्री सेवा वाले ऑफर के चलते लम्बे समय तक सुर्ख़ियों में बना रहा। इस ऑफर के जरिए कंपनी ने अन्य टेलिकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर भी दी। यहि कारण रहा कि सभी अन्य टेलिकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ रेट घटा दिए और कई नए आकर्षक ऑफर्स पेश किए।
रिलायंस जियो ने इस महीने की शुरुआत में एक घोषणा की थी, जिसमें कहा गया कि कंपनी वेलकम ऑफर की ही तरह एक अन्य ऑफर 'हैप्पी न्यू इयर'पेश करेगी। इस ऑफर को जनवरी माह से लागू किया जाएगा।
इस ऑफर का लाभ सभी जियो यूज़र्स उठा सकते हैं। यदि आपने अब तक यह सिम नहीं लिया है, तो अभी अपना जियो सिम घर ले आएं। क्योंकि एक बार फिर होने वाला है जियो का धमाल।

नए पुराने सभी यूज़र्स के लिए होगा उपलब्ध

जियो का यह नया ऑफर उन यूज़र्स के लिए भी है जो पहले से वेलकम ऑफर का लाभ उठा रहे हैं। साथ ही उनके लिए भी जो जियो के नए यूज़र्स होंगे। वेलकम ऑफर के समाप्त होते ही जियो का नया ऑफर अपने आप शुरू हो जाएगा।

31 मार्च तक मिलेंगी मुफ्त सेवाएं

रिलायंस जियो का यह नया ऑफर 1 जनवरी 2017 से शुरू होगा, जो की 31 मार्च तक के लिए उपलब्ध रहेगा। नए यूज़र्स के लिए 4 जनवरी से यह ऑफर शुरू होगा। साथ ही एक जनवरी से रिलायंस जियो के रिचार्ज टैरिफ पैकभी उपलब्ध होंगे।

1 जीबी डाटा लिमिट

नए ऑफर 'हैप्पी न्यू इयर' में ग्राहकों को अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा नहीं मिलता है। इस ऑफर में वेलकम ऑफर की ही तरह लिमिटेड डाटा है। वेलकम ऑफर में आपको 4जीबी डाटा प्रति दिन मिलता है जबकि नए ऑफर में 1जीबी डाटा प्रति दिन मिलेगा।


कॉल्स और मैसेज रहेंगे अनलिमिटेड

रिलायंस जियो की ओर से दिए जा रहे हैप्पी न्यू इयर ऑफर में इंटरनेट डाटा लिमिटेड है लेकिन कॉल्स और मैसेज नहीं। यूज़र्स फ्री और अनलिमिटेड कॉल्स करने की सुविधा मिलती है।


ऑनलाइन भी है जियो

बता दें की रिलायंस जियो सिम अब ऑनलाइन होम डिलीवरी पर भी उपलब्ध है। इससे संबंधित अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें।

बिना 3जी और 4जी फोन के भी चलेगा जियो सिम

अभी तक सिर्फ रिलायंस जियो का सिम 4जी फोन में ही चलता था, लेकिन अगर आपके पास 4जी के अलावा 3जी फोन भी नहीं हैं तो निराश ना हो. क्योंकि अब जियो का सिम किसी भी नॉर्मल फोन में भी आसानी से चल जाएगा.


अभी तक सिर्फ रिलायंस जियो का सिम 4जी फोन में ही चलता था, लेकिन अगर आपके पास 4जी के अलावा 3जी फोन भी नहीं हैं तो निराश ना हो. क्योंकि अब जियो का सिम किसी भी नॉर्मल फोन में भी आसानी से चल जाएगा.
रिलायंस जियो ने सामान्य फोन रखने वाले यूजर्स को ध्यान में रखते हुए एक ऐसे डिवाइस को लांच किया है, जिसके माध्यम से यह सिम काम करेंगा. JioFi एक 4जी पोर्टेबल वॉयस + डाटा डिवाइस है. यह अब देश के कई मल्टी ब्रांड आउटलेट में उपलब्ध है. जियोफाई के माध्यम से उपभोक्ता जियो की अद्भुत दुनिया का अनुभव कर सकते हैं.
बता दे कि JioFi उपकरण अब देश के बड़े शहरों के निकटतम रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं. इसे रिलायंस के फैशन और लाइफस्टाइल प्लेटफार्म AJIO.com सहित विभिन्न ई-कॉमर्स वेबसाइटों से ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है. JioFi के साथ एक जियो सिम आता है. एक बार जब सिम एक्टिवेट हो जाने पर आप JioFi डिवाइस द्वारा बनाये गए हॉटस्पॉट से कई उपकरणों को एक साथ कनेक्ट कर इंटरनेट से जुड़ सकते हैं.
यह पोर्टेबल डिवाइस घरों में परिवार के सदस्यों या फिर छोटे उद्यमों में पूरे स्टाफ को जियो डिजिटल लाइफ से जोड़ता है. (हालांकि JioFi 10 वाईफाई उपकरणों को जोड़ने के लिए अनुशंसित है पर इससे 32 उपकरणों को भी एक साथ जोड़ा जा सकता है).
वॉयस कॉल के लिए सबसे पहले उपभोक्ता को प्ले स्टोर से उनके 2जी / 3जी स्मार्टफोन पर जियो 4जी सर्विस एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा. इसके बाद मोबाइल फोन को जियो फाई के वाईफाई नेटवर्क से कनेक्ट करें. अगर उपभोक्ता Jio4GVoice को डिफ़ॉल्ट विकल्प के रूप में चुनता है तो वह हाइ स्पीड इंटरनेट, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, वीडियो कॉल का आनंद लेना शुरू कर सकता हैं और कहीं भी कभी भी एसएमएस भेज सकता है.

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सएप, कहीं आपका हैंडसेट तो नहीं शामिल

साल 2016 के खत्म होते ही कई स्मार्टफोन में व्हाट्सएप भी बंद हो जाएगा। एक जनवरी 2017 से कुछ एंड्रॉयड, iPhone, विंडोज और कई दूसरे फोन यूजर्स व्हाट्सएप नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे। आपको बता दें कि व्हाट्सएप जिन ऑपरेटिंग सिस्टम पर बंद किया जाएगा उनमें Symbian, Windows 7.1, BlackBerry, Android 2.1 ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल हैं।
व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉग (blog.whatsapp.com) पर लिखा है कि हम लगातार व्हाट्सएप को नए फीचर्स के साथ अपडेट करते आ रहे हैं। पुराने वर्जन के स्मार्टफोन में अब व्हाट्सएप काम नहीं करेगा। इसीलिए हम ऐसे स्मार्टफोन जिन पर वॉट्सऐप का नया वर्जन काम नहीं करेगा, उन पर सर्विस को बंद करने जा रहे हैं। इन सभी पर 31 दिसंबर के बाद किसी तरह की सर्विस नहीं दी जाएगी।
Symbian, Windows 7.1, BlackBerry, Android 2.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा एप्पल के iOS 6 पर भी व्हाट्सएप अपनी सर्विस बंद करने जा रहा है। जो यूजर्स इनमें से कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम के स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं, वो 31 दिसंबर, 2016 के बाद वॉट्सऐप नहीं चला सकेंगे। दुनिया भर में बात-चीत और चैटिंग के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर WhatsApp पहले से ज्यादा हैवी और हाईटेक फीचर्स वाला कंप्लीट चैटिंग-कनेक्टिंग ऐप बन चुका है। इसके BETA वर्जन में फ्रंट कैमरा स्क्रीन फ्लैश, फोटो एडिटिंग टूल, वीडियो कॉलिंग समेत कई ऐसे फीचर्स आ चुके हैं जो यूजर्स के काफी काम आ रहे हैं। हालांकि, ये वर्जन पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम और कम कॉन्फिग्रेशन वाले स्मार्टफोन पर अपडेट नहीं होगा।

रिलायंस जियो ने ट्राई से कहा, ‘Happy New Year’ ‘Welcome Offer’ से अलग है

एक बार रिलायंस जियो के नए Happy New Year Offer को लेकर टेलीकॉम जगत में उठापटक मची, और कहा गया है कि ये ऑफर नियमों के खिलाफ है. इसपर रिलायंस जियो जवाब देते हुए ट्राई से कहा है कि ये ऑफर किसी भी तरह से किसी नियम का उल्लंघन नहीं करता है.
जैसे कि एक बदलाव यहाँ यह भी दिख रहा है कि वेलकम ऑफर में आपको 4GB की लिमिट के साथ मिल रहा था जबकि आपको इस नए ऑफर में 1GB ही डाटा मिल रहा है.

कैसे डाउनलोड और इस्तेमाल करें 'BHIM App'? जानिए पूरा प्रोसेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नया पेमेंट ऐप भीम (BHIM या Bharat Interface for Money) लॉन्च किया है। ऐप का नाम डॉक्टर भीम राव अंबेडर के नाम पर रखा गया है। नरेंद्र मोदी सरकार ने यह ऐप कैशलेस या लेस-कैश इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए शुरू की है। भीम ऐप सरकार के पुराने यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) और यूएसएसडी (अस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा) का ही नवीनीकृत रूप है। यहां हम आपको बताएंगे कैसे इस ऐप को डाउनलोड करें और कैसे इसका इस्तेमाल करें:
ऐसे करें BHIM App डाउनलोड:
- ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं या फिर इस लिंक पर क्लिक करें।
- प्ले स्टोर पर bhim national payment डालकर सर्च कर सकते हैं।

- ऐप डाउनलोड करें और स्मार्टफोन में इस्टॉल करें।
- इसके बाद ऐप को ओपन करके अपने बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
- इसके बाद ऐप के जरिए पैसे मंगाए या भेजे जा सकते हैं।

ऐसे करें BHIM App इस्तेमाल:
- ऐप को ओपन करें और पासवर्ड सेट करें
- यहां आपको send, request, scan & Pay के विकल्प दिखाई देंगे।
- send पर क्लिक करें और जिसे पैसे भेजने है उसका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें व Verify करें।
- अगली स्लाइड में अमाउंड और रिमार्क डालें व PAY पर क्लिक करें।
- इसके बाद UPI पिन डालते ही पैसा ट्रांसफर हो जाएगा
- पैसे भेजने के लिए सिर्फ एक बार अपना बैंक अकाउंट नंबर रजिस्टर करें और UPI पिनकोड जनरेट करें
- इंटरनेट नहीं होने पर फोन से USSD कोड *99# डायल करके भी इस ऐप को ऑपरेट किया जा सकता है

प्रधानमंत्री ने दिल्ली स्थित ताकटोरा स्टेडियम में डिजी धन मेला कार्यक्रम के दौरान ऐप की घोषणा की। पीएम ने लकी ग्राहक योजना के विजेताओं के नाम की भी घोषणा की। भीम ऐप के उद्घाटन पीएम मोदी ने खादी ग्रामोद्योग से खरीदारी करके की। भीम ऐप को एंड्रॉयड ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। माना जा रहा है कि ये ऐप प्लास्टिक कार्ड और पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन की जगह ले सकेगा और नकद-मुक्त अर्थव्यवस्था के निर्माण में योगदान दे सकेगा।

इन बैंकों के अकाउंट सपोर्ट करेंगे BHIM ऐप में

इन बैंकों के अकाउंट सपोर्ट करेंगे
Allahabad Bank, Andhra Bank, Axis Bank, Bank of Baroda, Bank of India, Bank of Maharashtra, Canara Bank, Catholic Syrian Bank, Central Bank of India, DCB Bank, Dena Bank, Federal Bank, HDFC Bank, ICICI Bank, IDBI Bank, IDFC Bank, Indian Bank, Indian Overseas Bank, IndusInd Bank, Karnataka Bank, Karur Vysya Bank, Kotak Mahindra Bank, Oriental Bank of Commerce, Punjab National Bank, RBL Bank, South Indian Bank, Standard Chartered Bank, State Bank of India, Syndicate Bank, Union Bank of India, United Bank of India, Vijaya Bank.

जानिए BHIM ऍप के बारे में आपके सारे सवालोंके जवाब

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मोबाइल ऐप भीम लॉन्च किया। BHIM ऐप का पूरा नाम 'भारत इंटरफेस फॉर मनी' है। यह UPI बेस्ड पेमेंट सिस्टम पर काम करेगा। इसके जरिए लोग डिजिटल तरीके से पैसे भेज और रिसीव कर सकेंगे। खास बात यह है यह ऐप बिना इंटरनेट के भी काम करेगा। इसमें यूजर्स को बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड जैसी लंबी डिटेल्स डालने की जरूरत नहीं होगी। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मोबाइल ऐप भीम लॉन्च किया। BHIM ऐप का पूरा नाम 'भारत इंटरफेस फॉर मनी' है। यह UPI बेस्ड पेमेंट सिस्टम पर काम करेगा। इसके जरिए लोग डिजिटल तरीके से पैसे भेज और रिसीव कर सकेंगे। खास बात यह है यह ऐप बिना इंटरनेट के भी काम करेगा। इसमें यूजर्स को बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड जैसी लंबी डिटेल्स डालने की जरूरत नहीं होगी। इसे कैसे कर सकते हैं ऑपरेट...
- भीम को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डेवलप किया है।
- इससे पैसे भेजने के लिए आपको सिर्फ एक बार अपना बैंक अकाउंट नंबर रजिस्टर करना होगा और एक UPI पिनकोड जनरेट करना होगा।
- इसके बाद आपका मोबाइल नंबर ही पेमेंट एड्रेस होगा। हर बार अकाउंट नंबर डालने की जरूरत नहीं होगी।
- इंटरनेट नहीं होने पर फोन से USSD कोड  *99#  डायल करके भी इस ऐप को ऑपरेट किया जा सकता है। ये बिना इंटरनेट के भी काम करेगा।
- फिलहाल यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी को सपोर्ट करेगा। जल्दी ही क्षेत्रीय भाषाएं भी इसमें जुड़ेंगी।

क्या-क्या कर सकते हैं इस ऐप से

चैक बैलेंस :  आप अपने बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
कस्टम पेमेंट एड्रेस :  आप अपने फोन नंबर्स के साथ कस्टम पेमेंट एड्रेस को भी ऐड कर सकते हैं।
QR कोड :  QR कोड स्कैन करके भी आप किसी को पेमेंट भेज सकते हैं।  इसके लिए आपको सिर्फ मर्चेंट का QR कोड स्कैन करना होगा।
ट्रांजैक्शन लिमिट :  24 घंटे में मिनिमम 10,000 रुपए और मैक्सिमम 20,000 रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं। 
भीम ऐप यूज करने पर कोई चार्ज रहेगा?
इस ऐप से ट्रांजेक्शन करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। हालांकि, IMPS और UPI ट्रांसफर पर आपका बैंक कुछ चार्ज वसूल कर सकता है।
इसे यूज करने के लिए मुझे क्या करना होगा?
यह एंड्रॉयड (8th वर्जन से ऊपर) और iOS (5th वर्जन से ऊपर) पर अवेलेबल है। प्लेस्टोर और iOS स्टोर से इसे BHIM टाइप करके डाउनलोड किया जा सकता है।
क्या यह ऐप किसी भी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा?
इस ऐप को यूज करने के लिए आपको स्मार्टफोन, इंटरनेट एक्सेस, UPI पेमेंट सपोर्ट करने वाला भारतीय बैंक अकाउंट नंबर और अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। ऐप के जरिए बैंक अकाउंट को UPI से लिंक करना होगा।
ऐप यूज करने के लिए मुझे मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करनी होगी?
नहीं, इसके लिए मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करने की जरूरत नहीं। सिर्फ आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
क्या इसे यूज करने के लिए किसी खास बैंक का कस्टमर होना जरूरी है?
डायरेक्ट मनी ट्रांसफर के लिए आपके बैंक का UPI (Unified Payment Interface) प्लेटफॉर्म पर लाइव होना जरूरी है। UPI प्लेटफॉर्म पर एक्टिव सभी बैंक इस ऐप में लिस्टेड हैं।
मैं ऐप से अपने बैंक अकाउंट का UPI पिन कैसे जनरेट करूं?
इसके लिए आपको ऐप के मेन मेन्यू में बैंक अकाउंट्स पर जाकर Set UPI-PIN ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद आपसे डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड के आखिरी 6 डिजिट और कार्ड की एक्सपायरी डेट पूछी जाएगी। ये इनपुट डालने पर आपके मोबाइल पर OTP आएगा, जिससे आप UPI-PIN सेट कर पाएंगे।
क्या मैं ऐप में कई बैंक अकाउंट ऐड कर सकता हूं?
फिलहाल भीम ऐप पर सिर्फ एक ही बैंक अकाउंट जोड़ने का ऑप्शन है।
क्या मुझे भीम ऐप को अपनी बैंक अकाउंट डिटेल देनी होंगी?
रजिस्ट्रेशन के समय आपको डेबिट कार्ड डिटेल और मोबाइल नंबर बताना होगा। कार्ड नंबर से ही आपकी बैंक डिटेल सिस्टम को मिल जाएगी। इसे अलग से बताने की जरूरत नहीं।
इन बैंकों के अकाउंट सपोर्ट करेंगे
Allahabad Bank, Andhra Bank, Axis Bank, Bank of Baroda, Bank of India, Bank of Maharashtra, Canara Bank, Catholic Syrian Bank, Central Bank of India, DCB Bank, Dena Bank, Federal Bank, HDFC Bank, ICICI Bank, IDBI Bank, IDFC Bank, Indian Bank, Indian Overseas Bank, IndusInd Bank, Karnataka Bank, Karur Vysya Bank, Kotak Mahindra Bank, Oriental Bank of Commerce, Punjab National Bank, RBL Bank, South Indian Bank, Standard Chartered Bank, State Bank of India, Syndicate Bank, Union Bank of India, United Bank of India, Vijaya Bank.

ऐसे फ्री डाउनलोड कर सकते हैं BHIM एप, पेमेंट के लिए बार-बार डिटेल्स नहीं देनी पड़ेंगी

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मोबाइल ऐप भीम लॉन्च किया। BHIM ऐप का पूरा नाम 'भारत इंटरफेस फॉर मनी' है। यह UPI बेस्ड पेमेंट सिस्टम पर काम करेगा। इसके जरिए लोग डिजिटल तरीके से पैसे भेज और रिसीव कर सकेंगे। खास बात यह है यह ऐप बिना इंटरनेट के भी काम करेगा। इसमें यूजर्स को बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड जैसी लंबी डिटेल्स डालने की जरूरत नहीं होगी। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मोबाइल ऐप भीम लॉन्च किया। BHIM ऐप का पूरा नाम 'भारत इंटरफेस फॉर मनी' है। यह UPI बेस्ड पेमेंट सिस्टम पर काम करेगा। इसके जरिए लोग डिजिटल तरीके से पैसे भेज और रिसीव कर सकेंगे। खास बात यह है यह ऐप बिना इंटरनेट के भी काम करेगा। इसमें यूजर्स को बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड जैसी लंबी डिटेल्स डालने की जरूरत नहीं होगी। इसे कैसे कर सकते हैं ऑपरेट...
- भीम को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डेवलप किया है।
- इससे पैसे भेजने के लिए आपको सिर्फ एक बार अपना बैंक अकाउंट नंबर रजिस्टर करना होगा और एक UPI पिनकोड जनरेट करना होगा।
- इसके बाद आपका मोबाइल नंबर ही पेमेंट एड्रेस होगा। हर बार अकाउंट नंबर डालने की जरूरत नहीं होगी।
- इंटरनेट नहीं होने पर फोन से USSD कोड  *99#  डायल करके भी इस ऐप को ऑपरेट किया जा सकता है। ये बिना इंटरनेट के भी काम करेगा।
- फिलहाल यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी को सपोर्ट करेगा। जल्दी ही क्षेत्रीय भाषाएं भी इसमें जुड़ेंगी।

क्या-क्या कर सकते हैं इस ऐप से

चैक बैलेंस :  आप अपने बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
कस्टम पेमेंट एड्रेस :  आप अपने फोन नंबर्स के साथ कस्टम पेमेंट एड्रेस को भी ऐड कर सकते हैं।
QR कोड :  QR कोड स्कैन करके भी आप किसी को पेमेंट भेज सकते हैं।  इसके लिए आपको सिर्फ मर्चेंट का QR कोड स्कैन करना होगा।
ट्रांजैक्शन लिमिट :  24 घंटे में मिनिमम 10,000 रुपए और मैक्सिमम 20,000 रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं। 
भीम ऐप यूज करने पर कोई चार्ज रहेगा?
इस ऐप से ट्रांजेक्शन करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। हालांकि, IMPS और UPI ट्रांसफर पर आपका बैंक कुछ चार्ज वसूल कर सकता है।
इसे यूज करने के लिए मुझे क्या करना होगा?
यह एंड्रॉयड (8th वर्जन से ऊपर) और iOS (5th वर्जन से ऊपर) पर अवेलेबल है। प्लेस्टोर और iOS स्टोर से इसे BHIM टाइप करके डाउनलोड किया जा सकता है।
क्या यह ऐप किसी भी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा?
इस ऐप को यूज करने के लिए आपको स्मार्टफोन, इंटरनेट एक्सेस, UPI पेमेंट सपोर्ट करने वाला भारतीय बैंक अकाउंट नंबर और अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। ऐप के जरिए बैंक अकाउंट को UPI से लिंक करना होगा।
ऐप यूज करने के लिए मुझे मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करनी होगी?
नहीं, इसके लिए मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करने की जरूरत नहीं। सिर्फ आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
क्या इसे यूज करने के लिए किसी खास बैंक का कस्टमर होना जरूरी है?
डायरेक्ट मनी ट्रांसफर के लिए आपके बैंक का UPI (Unified Payment Interface) प्लेटफॉर्म पर लाइव होना जरूरी है। UPI प्लेटफॉर्म पर एक्टिव सभी बैंक इस ऐप में लिस्टेड हैं।
मैं ऐप से अपने बैंक अकाउंट का UPI पिन कैसे जनरेट करूं?
इसके लिए आपको ऐप के मेन मेन्यू में बैंक अकाउंट्स पर जाकर Set UPI-PIN ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद आपसे डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड के आखिरी 6 डिजिट और कार्ड की एक्सपायरी डेट पूछी जाएगी। ये इनपुट डालने पर आपके मोबाइल पर OTP आएगा, जिससे आप UPI-PIN सेट कर पाएंगे।
क्या मैं ऐप में कई बैंक अकाउंट ऐड कर सकता हूं?
फिलहाल भीम ऐप पर सिर्फ एक ही बैंक अकाउंट जोड़ने का ऑप्शन है।
क्या मुझे भीम ऐप को अपनी बैंक अकाउंट डिटेल देनी होंगी?
रजिस्ट्रेशन के समय आपको डेबिट कार्ड डिटेल और मोबाइल नंबर बताना होगा। कार्ड नंबर से ही आपकी बैंक डिटेल सिस्टम को मिल जाएगी। इसे अलग से बताने की जरूरत नहीं।
इन बैंकों के अकाउंट सपोर्ट करेंगे
Allahabad Bank, Andhra Bank, Axis Bank, Bank of Baroda, Bank of India, Bank of Maharashtra, Canara Bank, Catholic Syrian Bank, Central Bank of India, DCB Bank, Dena Bank, Federal Bank, HDFC Bank, ICICI Bank, IDBI Bank, IDFC Bank, Indian Bank, Indian Overseas Bank, IndusInd Bank, Karnataka Bank, Karur Vysya Bank, Kotak Mahindra Bank, Oriental Bank of Commerce, Punjab National Bank, RBL Bank, South Indian Bank, Standard Chartered Bank, State Bank of India, Syndicate Bank, Union Bank of India, United Bank of India, Vijaya Bank.

गलत अकाउंट में रूपये हो गए है ट्रांसफर तो करें ये उपाय

आजकल हर काम ऑनलाइन हो जाता है, फिर चाहे वह शॉपिंग हो या फिर किसी कॉलेज या स्कूल में एडमिशन। आजकल हर जगह ऑनलाइन पेमेंट ही किया जाता है। कई बार ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने में गलतियां भी हो जाती हैं। कभी कभार हमारे द्वारा गलत अकाउंट नंबर डालने पर किसी और के अकाउंट में पैसे चले जाते हैं।

गलती होने पर अपनाएं यह तरीका:

# अगर आप अपने अकाउंट से गलती से किसी और के अकाउंट में पैसे भेज देती हैं, तो ऐसे में आप इसकी जानकारी बैंक के कर्मचारी को दे सकती हैं।
# बैंक कर्मचारी आपसे कुछ डीटेल्स मांगने के बाद बैंक उस शख्स जिसके अकाउंट में पैसे गलती से चले गए हैं, उससे पैसे वापस पाने की अनुमति मांगेगा।
# अगर वह व्यक्ति पैसे वापस करने को तैयार हो जाए, तो आपके पैसे आपके अकाउंट में वापस आ जाएंगे, अगर पैसे ट्रांसफर नहीं होते हैं, तो ऐसे में आप उस इंसान पर केस दर्ज करा सकती हैं।
रिजर्व बैंक की गाइडलाइन्स:
# रिजर्व बैंक की दिशानिर्देश के अनुसार, अगर आपका अकाउंट नंबर लिखने में लाभार्थी की गलती होती है, तो इसका जिम्मेदार बैंक नहीं होता है।
# इन गाइडलाइन्स के अनुसार आप बेनिफिसिरी की इजाजत के बिना अपना गलती से ट्रांसफर किया हुआ पैसा वापस नहीं ले सकती हैं। उनकी बिना सहमती से उनसे कोई भी पैसा वापस नहीं ले पाएगा।

फरवरी में आ सकता है मार्केट में नोकिया का नया एंड्रॉइड स्मार्टफोन 'TA-1000'

नोकिया के 'एंड्रॉइड स्मार्टफ़ोन' का इंतज़ार करने वालों के लिए ये खुशखबरी है, कि नोकिया के नए डिवाइस 'TA-1000' ने हाल ही में चीन का कम्पल्सरी सर्टिफ़िकेशन (3C) पास किया है। सर्टिफ़िकेशन के अनुसार यह 5V/2A चार्जिंग को सपोर्ट कर रहा है। इसका मतलब है कि यह फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता, इसलिए यह एक बजट स्मार्टफ़ोन होगा। इस स्मार्टफ़ोन के बारे में फिलहाल इतनी ही इन्फॉर्मेशन लोगों के बीच आ पाई है।

फरवरी में आ सकता है मार्केट में


फरवरी में यह फ़ोन मार्केट में आ सकता है। इस फ़ोन में 1 GB रैम, 5.5 इंच डिस्प्ले और एंड्राइड N होने की सम्भावना है।

TA-1000' है नोकिया का नया एंड्रॉइड स्मार्टफोन

नोकिया के 'एंड्रॉइड स्मार्टफ़ोन' का इंतज़ार करने वालों के लिए ये खुशखबरी है, कि नोकिया के नए डिवाइस 'TA-1000' ने हाल ही में चीन का कम्पल्सरी सर्टिफ़िकेशन (3C) पास किया है। सर्टिफ़िकेशन के अनुसार यह 5V/2A चार्जिंग को सपोर्ट कर रहा है। इसका मतलब है कि यह फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता, इसलिए यह एक बजट स्मार्टफ़ोन होगा। इस स्मार्टफ़ोन के बारे में फिलहाल इतनी ही इन्फॉर्मेशन लोगों के बीच आ पाई है।

APPLE ने NOKIA को दिया बड़ा झटका

फिनलैंड की स्मार्टफोन कम्पनी NOKIA के साथ पेटेंट को लेकर चल रहे विवाद के बीच APPLE ने कथित तौर पर अपने स्टोर से नोकिया के मालिकाना हक वाली कंपनी विथिंग्स के उत्पाद हटा लिए हैं। फ्रांस की इलेक्ट्रॉनिक एवं एसेसरीज उत्पादक कंपनी का मालिकाना हक नोकिया के पास ही है।


APPLE ने अपने स्टोर पर विथिंग्स के प्रोडक्ट बेचने से किया इंकार

APPLE ने विथिंग्स के उत्पाद न तो ऑनलाइन और न ही अपने खुदरा विक्रय केंद्रों से बेचने का फैसला किया है। एप्पल से जुड़ी हर तरह की खबरें प्रसारित करने वाली वेबसाइट ‘एप्पलइनसाइडर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो वर्षो से विथिंग्स की आईफोन को सपोर्ट करने वाली एसेसरीज एप्पल के स्टोर से बेचे जा रहे थे।
इसी वर्ष अप्रैल में नोकिया ने 19 करोड़ डॉलर में विथिंग्स को खरीद लिया, हालांकि उसके बाद भी एप्पल स्टोर पर विथिंग्स के उत्पाद बेचे जाते रहे।
रिपोर्ट में कहा गया कि नोकिया की इस सहायक कंपनी द्वारा निर्मित उपकरण अब एप्पल की वेबसाइट से नहीं खरीदे जा सकेंगे। इससे पहले एप्पल की वेबसाइट पर आईफोन से संबंधित एसेसरीज बेचे जाते थे।
APPLE और नोकिया के बीच पांच वर्षो तक चली कानूनी लड़ाई अभी सुलझी ही थी कि नोकिया ने अपनी ही एक कंपनी के जरिए एप्पल के खिलाफ पेटेंट को लेकर ही दूसरा मामला ठोक दिया। इतना ही नहीं नोकिया ने इसी सप्ताह सीधे-सीधे एप्पल के खिलाफ एक मामला भी दर्ज करवाया है।
नोकिया ने यूरोप और अमेरिका में एप्पल पर दर्ज मामले में कहा है कि एप्पल अभी भी नोकिया के पेटेंट का उल्लंघन कर रही है।

इन देशों में जल्द शुरू होगा 5जी

5जी शुरु करने में कई देश हैं लेकिन अगर खबरों की मानें तो साउथ कोरिया के तमाम देश शामिल हैं. खबरों की मानें तो साउथ कोरिया और जापान 2018 में होने वाले ओलंपिक्स से पहले ही 5जी नेटवर्क शुरू हो सकता है। वहीं दूसरी ओर इरोपियन कमिशन, साउथ कोरिया, चीन और जापान ये सभी देश 5जी पर रिसर्च कर रहे हैं। वहीं अमेरिका ने 5जी नेटवर्क के लिए पूरी तैयारिया कर ली है।

अब 3G और 4G को छोड़िए, आयेगा 5G, देखे कैसे मिलेगा इस नेटवर्क का फायदा

अगर आप 3G और 4G इंटरनेट नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक और खुशखबरी हैं कि 5जी आने वाला है जिससे स्पीड इंटरनेट की स्पीड के साथ डाउनलोडिंग भी बहुत जल्दी होगी। और आप 1 सेकेंड में ही मूवी डाउनलोड कर सकेंगे।

ट्राई 5जी के लिए दस्तावेज जारी करेगा-
मोबाइल मे इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों को नए साल में 5जी नेटवर्क की सौगात मिल सकती है। दुनिया भर की मोबाइल और इंटरनेट प्रोवाइड कराने वाली कंपनियों ने इसकी शुरुआत भी कर दी है जिससे नए साल में इंटरनेट ग्राहकों के लिए खास हो सकता है एक न्यूज के मुताबिक दूरसंचार नियामक ट्राई देश में 5जी नेटवर्क के लिए जरूरी मापदंड और नियामकीय संरचना पर विचार-विमर्श कर संबंधी दस्तावेज जल्द ही जारी करेगा।
वहीं अगर सरकार अगर 5 जी शुरुआत करता है, तो उसे 700 मेगाहर्टज के स्पेक्ट्रम की नीलामी करनी होगी।
1 सेंकेंड में होगी मूवी डाउनलोड-
3G और 4G के बाद 5 जी नेटवर्क आ रहा है, जिससे इंटरनेट स्पीड तो बढ़ेगी ही साथ ही दूसरे काम भी कुछ सेकेंडों में ही हो जाएंगे। 5जी के आ जाने के बाद मूवी को 1 सेकेंड में डाउनलोड किया जा सकता है।5जी ग्राहक बड़ी सर्विसेज जैसे 3डी फिल्में, गेम्स, अल्ट्रा एचडी कंटेंट और रिमोट मेडिकल सर्विसेज का सभी का आनंद ले सकेंगे।

इन देशों में जल्द शुरू होगा 5जी-
5जी शुरु करने में कई देश हैं लेकिन अगर खबरों की मानें तो साउथ कोरिया के तमाम देश शामिल हैं. खबरों की मानें तो साउथ कोरिया और जापान 2018 में होने वाले ओलंपिक्स से पहले ही 5जी नेटवर्क शुरू हो सकता है। वहीं दूसरी ओर इरोपियन कमिशन, साउथ कोरिया, चीन और जापान ये सभी देश 5जी पर रिसर्च कर रहे हैं। वहीं अमेरिका ने 5जी नेटवर्क के लिए पूरी तैयारिया कर ली है।

ट्राई चेयरमैन आर.एस. शर्मा का कहना है कि 5जी नेटवर्क पर कई देशों में रिसर्च किया जा रहा है। 5जी के लिए कई बड़ी कंपनिया इस क्षेत्र की बड़ी कंपनियों इरिक्सन एबी, ऑरेंज एसए, वेरिजोन कम्यूनिकेशंस, गूगल और सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स ने रुचि दिखाई है।

रिलायंस खत्म नहीं करेगा फ्री ऑफर

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस जियो को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI)ने जो कारण बताओ नोटिस भेजा था, कंपनी ने उसका जवाब दिया है। जियो की तरफ से कहा गया है कि उसकी ताजा वॉयस और डेटा पेशकश मौजूदा नियमनों का उल्लंघन नहीं करती हैं।
दरअसल, ट्राई ने जियो से पूछा था कि उसका नया ऑफर 'हैपी न्‍यू इयर' उसके पुराने ऑफर 'वेलकम ऑफर' से कैसे अलग है और इसे नियमनों का उल्‍लंघन क्‍यों नहीं माना जाए। इन नियमनों के तहत प्रचार के लिए किसी तरह की पेशकश की अवधि 90 दिन की हो सकती है। जियो के शुरुआती प्रचार के लिए पेशकश की 90 दिन की अवधि 4 दिसंबर को समाप्त हो गई है। इसी के बाद कंपनी ने 'हैपी न्‍यू इयर' ऑफर पेश किया था।इस ऑफर के तहत जियो ने अपनी मुफ्त कॉल और डेटा पेशकश की अवधि बढ़ाकर 31 मार्च, 2017 तक कर दी थी। ट्राई ने जियो से इसी पर स्पष्टीकरण मांगा था। जियो ने ट्राई को अपनी हैपी न्यू इयर पेशकश के बारे में विस्तार से नोट भेजा है। इसमें बताया गया है कि उसकी यह पेशकश शुरुआती पेशकश से कैसे अलग है और यह बाजार बिगाड़ने वाली नहीं है।
मामले पर नजर रखने वाले सूत्रों ने कहा है कि जियो ने कहा है कि हालिया ऑफर इसलिए अलग है क्‍योंकि पिछले ऑफर के तहत जहां रोजाना 4जीबी मुफ्त डेटा दिया जा रहा था वहीं इस ऑफर के तहत सिर्फ एक जीबी डेटा ही दिया जा रहा है।

जानिए Jio ने क्या दिया ट्राई को जवाब


मुकेश अंबानी रिलायंस इंफोकॉम ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के उस नोटिस का जवाब दे दिया है जिसमें कंपनी ने उसके मुफ्त ऑफर को लेकर सवाल किया गया था। जियो की तरफ से कहा गया है कि उसकी ताजा वॉयस और डेटा पेशकश मौजूदा नियमनों का उल्लंघन नहीं करती हैं।
दरअसल ट्राई ने रिलायंस जियो से पूछा था कि जियो का हैप्पी न्यू ऑफर कंपनी के वेलकम ऑफर से किस तरह अलग है और ऑफर को मार्च तक करना क्यों न मौजूदा नियमनों का उल्लंघन माना जाए।
इन नियमों के मुताबिक प्रचार के लिए किसी तरह की पेशकश की अवधि 90 दिन की हो सकती है। रिलायंस जियो की यह अवधी 4 दिसंबर को खत्म हो गई थी, जिसके बाद कंपनी ने नया “हैपी न्‍यू इयर” ऑफर शुरू कर दिया था।
इस ऑफर के तहत जियो ने अपनी मुफ्त कॉल और डेटा पेशकश की अवधि बढ़ाकर 31 मार्च, 2017 तक कर दी थी। ट्राई ने जियो से इसी पर स्पष्टीकरण मांगा था। जियो ने ट्राई को अपनी हैपी न्यू इयर पेशकश के बारे में विस्तार से नोट भेजा है।
इसमें बताया गया है कि उसकी यह पेशकश शुरुआती पेशकश से कैसे अलग है और यह बाजार बिगाड़ने वाली नहीं है।,
मामले पर नजर रखने वाले सूत्रों ने कहा है कि जियो ने कहा है कि हालिया ऑफर इसलिए अलग है क्‍योंकि पिछले ऑफर के तहत जहां रोजाना 4जीबी मुफ्त डेटा दिया जा रहा था वहीं इस ऑफर के तहत सिर्फ एक जीबी डेटा ही दिया जा रहा है।
डेटा लिमिट इससे पार होते ही इंटरनेट स्पीड 4जी से घटकर 128Kbps की हो जाती है। वहीं, हैप्पी न्यू ऑफर में कंपनी ने इस लिमिट को 1 जीबी का रखा है। यानि एक दिन में 1 जीबी डेटा से ज्यादा इस्तेमाल करते ही स्पीड 128Kbps की हो जाएगी।

Thursday, 29 December 2016

कूलपैड ने लॉन्च किया दो कैमरों वाला फोन

कूलपैड ने लेईको के साथ मिलकर कूल 1 डुअल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। यह दो अलग-अलग वेरियंट्स में उपलब्ध होगा। हालांकि दोनों वेरियंट्स की कीमत में कोई अंतर नहीं है। इसका एक वेरिएंट 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा जो सिर्फ ऑनलाइन (अमेजन) स्टोर में ही मिलेगी. जबकि दुसरे वेरियंट्स में 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज है यह सिर्फ ऑनलाइन रिटेल स्टोर में मिलेगा।

स्मार्टफोन से जुड़ी अहम बातें जो आपके लिए जानना है बहुत जरूरी

स्मार्टफोन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बना गया है। हर कोई चाहता है कि उसके पास बेहतरीन स्मार्टफोन हो, लेकिन इसके बारे में अभी भी बहुत से लोगों को कुछ गलतफहमियां हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं स्मार्टफोन से जुड़ी ऐसी बातें जो आपकी गलतफहमियों को दूर करने में मदद करेंगी।

क्या प्रोसेसर डबल होने से फोन की परफॉर्मेंस बढ़ेगी -

फोन की चिप सिंगल कोर, ड्यूल कोर या क्वॉड कोर हो अगर फोन के बाकी के रिसोर्सेस न बदले जाएं तो इसका फोन की परफॉर्मेंस पर कोई फर्क नहीं पड़ता। इसी लिए फोन खरीदते समय यह देखना कि यह क्वॉड कोर है काफी नहीं है।

क्या ज्‍यादा मेगापिक्‍सल कैमरे से सच में मिलती हैं अच्छी तस्वीरें -

आमतौर पर स्मार्टफोन यूजर्स सोचते हैं कि ज्यादा मेगापिक्सल होने से बेहतर क्वॉलिटी की तस्वीर मिलेंगी, लेकिन यह गलत है। फोटो की इमेज क्वॉलिटी कैमरे की शटर स्पीड और अपर्चर पर निर्भर करती है, न कि मेगापिक्सल पर। ज्यादा मेगापिक्सल से तस्वीर को बड़ी शीट पर प्रिंट किया जा सकता है, लेकिन इसका तस्वीर की क्लैरिटी पर ज्यादा असर नही पड़ता।

क्या स्‍मार्टफोन में होना चाहिए ऐंटी-वाइरस -

अगर आप थर्ड पार्टी या अनअथराइज्ड सोर्स से एप्प डाउनलोड करते हैं, तब ही आपके फोन में मालवेयर्स आएगें। एंड्रॉयड डिवाइसिस में गूगल प्ले स्टोर से एप्प डाउनलोड करने पर आपके फोन में मैलवेयर्स नहीं आ सकते। यानी अगर आप सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से एप्स डाउनलोड करते हैं तो आपके फोन को ऐंटी-वाइरस की कोई जरूरत नहीं है।

क्या लोकल चार्जर के इस्‍तेमाल से बैटरी फटती है -

स्मार्टफोन की बैटरी में ब्लास्ट होने के कई कारण हो सकते हैं। लोकल चार्जर यूज करने से स्मार्टफोन की चार्जिंग में समय लग सकता है, लेकिन इससे आपके फोन की बैटरी फटने वाली बात पूरी तरह सच नहीं है। बैटरी को तभी नुकसान होगा जब चार्जर ज्यादा वोल्टेज की सप्लाई कर रहा होगा।  जब तक चार्जर ठीक से काम कर रहा है, बैटरी को कोई नुकसान नहीं होगा।

क्या डिस्‍प्‍ले बचाने के लिए स्‍क्रीन गार्ड जरूरी है -

अब लगभग सभी स्मार्टफोन, कॉर्निंग गरिला ग्लास और अन्य स्क्रीन प्रोटेक्शन टेक्नॉलजी से लैस होते हैं जो कि आपके स्मार्टफोन के डिस्प्ले की सुरक्षा करने में सक्षम हैं। इन पर स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाना जरूरी नहीं है।

नया All-in-One कम्प्यूटर लॉन्च, मॉनिटर में फिट है हार्ड डिस्क, CD ड्राइव

ताइवान की कंपनी Acer ने Acer Aspire C22 ऑल-इन-वन कम्प्यूटर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके दो मॉडल लॉन्च किए हैं। इनमें एक 21.5-inch स्क्रीन और दूसरा 23.8-inch स्क्रीन वाला है। इन मॉडल की कीमत 30,600 रुपए से शुरू है। कंपनी ने इस पीसी को स्टाइलिश लुक दिया है। साथ ही, उसने Aspire C24 AIO मॉडल भी लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 47,600 है। क्या होता है ऑल-इन-वन पीसी...
ऑल-इन-वन पीसी में जो मॉनिटर होता है उसमें भी CPU फिट होता है। यानी हार्ड डिस्क, CD ड्राइव उसमें लगे होते हैं। वहीं, की-बोर्ड और माउस के कनेक्शन भी मॉनिटर से जुड़े हैं। यानी इस तरह के कम्प्यूटर में तारों का जाल दिखाई नहीं देता।
पर जानिए Acer Aspire C22 और Aspire C24 AIO के फीचर्स के बारे में...

Acer Aspire C22 के फीचर्स :

ये ऑल-इन-वन कम्प्यूटर full-HD (1080x1920 pixels) डिस्प्ले रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। हालांकि, टच स्क्रीन को सपोर्ट नहीं करता। स्क्रीन का डिस्प्ले -5 डिग्री से 20 डिग्री तक आसानी से देखा जा सकता है। यूजर के पास Windows 10, DOS और Linpus Simple Linux वाले 3 अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम में उपलब्ध रहेगा। इसमें Intel Celeron J3160 प्रोसेसर दिया है, जो 1.6GHz स्पीड पर काम करता है। इसमें 500GB की हार्ड डिस्क ड्राइव के साथ 4GB DDR3L SDRAM दी गई है।

घर पर लगे इन्वर्टर की बैटरी को सोलर पावर पैक से करवाएं चार्ज, होगी ~900 की बचत

जिलेमें घरेलू इन्वर्टर की बैटरी को सौर ऊर्जा से चार्ज करने के लिए सोलर पावर पैक लगाए जाएंगे। इससे दिनभर इन्वर्टर पर चलने वाले उपकरण बिना बिजली खर्च किए चल सकेंगे। जिले का जो भी उपभोक्ता सोलर पावर पैक लगवाना चाहता है, वह 6 जनवरी तक इसके लिए आवेदन कर सकता है।
एडीसी राजेश जोगपाल ने बताया कि 150 एएच 12 वोल्ट की बैटरी पूर्ण चार्ज होने में लगभग 3-4 यूनिट प्रतिदिन लेती है। महीने में लगभग 100 यूनिट इन्वर्टर की बैटरी चार्ज होने में खर्च होती हैं। यदि इन्वर्टर की बैटरी को सोलर ऊर्जा से चार्ज किया जाए तो हम महीने में 100 यूनिट अर्थात लगभग 800-900 रुपए प्रति माह की बचत कर सकते है तथा सोलर ऊर्जा से बैटरी चार्ज होगी तो बैटरी की लाइफ भी बढ़ जाती है।
आमजन की मांग को देखते हुए जिले में लगभग 100 लोगों को अनुदान पर सोलर पावर पैक उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। जिनके पास 2 बैटरी का इन्वर्टर है, उनके लिए 500 वाट का सोलर पावर पैक एक बैटरी के लिए 300 वाट का सोलर पावर पैक उपलब्ध होगा। 500 वाट के सोलर पावर पैक की कीमत 28 हजार 500 रुपए निर्धारित की गई है तथा 300 वाट के सोलर पावर पैक की कुल कीमत 19 हजार रुपए है। उन्होंने बताया कि अक्षय ऊर्जा विभाग हरियाणा एवं नवी एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय सोलर इन्वर्टर 500 वाट के सिस्टम पर 10000 रुपए तथा 300 वाट के सिस्टम पर 6000 रुपए का अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। ये सिस्टम पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिनके पास पहले से इन्वर्टर उपलब्ध हैं और वे अपने इन्वर्टर की बैटरी को सोलर पावर पैक से चार्ज करना चाहते हैं, वे उपभोक्ता 6 जनवरी 2017 तक अपना हिस्सा यानी अनुदान की राशि घटाकर शेष राशि जमा करवा सकते हैं।
 यूनिट पर प्रति माह की होगी बचत

lyf का नया स्मार्टफोन लॉन्च, मिल रहा है Happy New Year ऑफर

रिलायंस ने lyf ब्रांड का नया स्मार्टफोन Lyf Water 3 लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 6599 रुपए है। फोन सिल्वर कलर में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इस पर जियो का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर उपलब्ध है। जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा 31 मार्च तक फ्री है। यह डुअल सिम फोन है। फोन में है ऑक्टाकोर प्रोसेसर...
फोन में 1.5GHz Qualcomm Snapdragon 615 MSM8939  का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। यह 5.0 एंड्रॉइड लॉलीपॉप पर काम करता है। फोन में 2GB रैम दी गई है। साथ ही इसमें 5.5inch का डिस्प्ले है।
पर जानिए अन्य फीचर्स...

 फोन में 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 16GB की इंबिल्ट स्टोरेज है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें दो सिम स्लॉट दिए गए हैं जिसमें एक 4G को सपोर्ट करता है तो दूसरा 2G को।


बैटरी भी है शानदार
फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस फोन पर 8 घंटे तक HD video देखा जा सकता है। इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.1, GPS और Micro-USB कनेक्टिविटी ऑप्शन दिया गया है।  

कूलपैड की प्रीमियम स्मार्टफोन खंड पर निगाह, 40,000 रुपए कीमत वाला फोन लाएगी

हैंडसेट कंपनी कूलपैड की प्रीमियम स्मार्टफोन खंड पर निगाह है और वह आने वाले दिनों में लगभग 40,000 रुपए की कीमत वाला स्मार्टफोन पेश करेगी। कूलपैड इंडिया के सीईओ सैयद ताजुद्दीन ने कहा,' हम सभी कीमत श्रेणियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। हम लगभग 40,000 रुपए की कीमत वाला स्मार्टफोन लाने की सोच रहे हैं। इसमें अपनी तरह के श्रेष्ठ फीचर होंगे। इस इस (प्रीमियम) श्रेणी को छोड़ेंगे नहीं।‘

कूलपैड ने अपना नया स्मार्टफोन कूलपैड 1 डुअल भारतीय बाजार में पेश किया जिसकी शुरआती कीमत 13,999 रुपए रखी गई। यह फोन दो संस्करणों में पांच जनवरी से अमेजन डाट इन पर उपलब्ध होगा।
कूलपैड कूल 1 में 1.8 गीगाहट्र्ज ओक्टाकोर प्रोसेसर, 3 व 4 जीबी रैम, 32 जीबी मैमोरी, 13 एमपी का कैमरा, डुअल सिम व 4000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का कहना है कि इस फोन में कूलपैड व लेइको, दो कंपनियों की हार्डवेयर व साफ्टवेयर विशेषताओं को शामिल किया गया है।

ताजुद्दीन ने कहा कि कंपनी के लिए भारत बहुत महत्वपूर्ण बाजार रहा है और उसे यहां 'योजना से अधिक अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।‘ उन्होंने कहा- साल 2017 कंपनी के लिए पासा पलटने वाला साबित होगा जिसमें वह चार प्रतिशत बाजार भागीदारी का लक्ष्य लेकर चल रही है।

ऑनलाइन शॉपिंग या ट्रांजैक्शन करते वक्त रखें ये सावधानियाँ !

इंटरनेट के इस दौर में ऑनलाइन शॉपिंग या ट्रांजैक्शन का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ा है और बढ़ता ही जा रहा है.
ऐसे में ई-कॉमर्स अब एक बड़े ट्रेंड के रुप में उभर रहा है. साथ ही बढ़ रहा है हैकर्स का खतरा. इसलिए हमें ऑनलाइन शॉपिंग या ट्रांजैक्शन करते समय कुछ बातों को लेकर अत्यंत ही सावधान रहना चाहिए. नहीं तो हैकर्स हमें आर्थिक रुप से नुकसान पहुंचा सकते हैं.
यहां बात ऐसी हीं हो जाती है कि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी जैसी. लेकिन हम अगर कुछ सावधानियां बरतें, तो इन खतरों से बच सकते हैं.
तो चलिए हम आपको ऐसीे हीं कुछ बातें बता रहे हैं, जिससे ऑनलाइन शॉपिंग या ट्रांजैक्शन के वक़्त आप हैकर्स से होने वाले खतरों से बच सकते हैं.
जब आप ऑनलाइन शॉपिंग या ट्रांजैक्शन करे –
1 – एनक्रिप्शन
एंक्रिप्शन से किसी भी डेटा को प्रोटक्ट किया जाता है. ताकि नेटवर्क में रहते समय हमारे डेटा को किसी तरह के नुकसान का सामना ना करना पड़े. या फिर वो चोरी ना हो सके. इसलिए कभी भी डेटा डालने से पहले ये जरूर चेक कर लें की वेबसाइट एंक्रिप्शन का इस्तेमाल कर रही है या नहीं. कैसे चेक करें एंक्रिप्शन ? किसी भी वेबसाइट के एंक्रिप्शन को चेक करने के लिए उसका url देखें. अगर url में https है तो इसका मतलब है कि वह वेबसाइट एनक्रिप्टेड है.
2 – लेटेस्ट सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें
इंटरनेट पर स्पैम और सॉफ्टवेयर भरपूर मात्रा में पर्याप्त हैं. इसलिए किसी तरह की परेशानी से बचने के लिए सबसे अच्छे प्रोटेक्शन वाले एंटीवायरस का उपयोग करें. फ्री एंटीवायरस सिर्फ फिशिंग, मालवेयर और ट्रोजन से बचाव करता है. इसलिए हर तरह की सुरक्षा के लिए एंटीवायरस का फुल वर्जन खरीद कर इसे अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करें.
3 – ऑटो अपडेट का इस्तेमाल करें
आप अपने कंप्यूटर में जो भी एंटीवायरस सॉफ्टवेयर प्रोटक्शन यूज कर रहे हैं. उसके लिए ऑटो अपडेट होते रहना बहुत ही आवश्यक होता है. इसलिए अपने सॉफ्टवेयर का ऑटो अपडेट फंक्शन हमेशा ऑन रखना चाहिए.
4 – अलग-अलग पासवर्ड का उपयोग करें
हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए कॉमन पासवर्ड का इस्तेमाल ना करें. क्योंकि अगर किसी हैकर को आपके पासवर्ड का एक्सेस मिल जाता है तो वह आपके सभी अकाउंट तक अपनी पहुंच आसानी से बनाने में कामयाब हो सकता है. क्योंकि सिंपल सी बात है कि आपने हर जगह एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल किया है. इसलिए जरूरी है कि खुद को सुरक्षित रखने के लिए ट्रांजैक्शन के लिए अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल हीं करें.
5 – कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन
बहुत सारे वेबसाइट होते हैं जो कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन देती है. तो इसका इस्तेमाल जरुर करें. ऐसा करने से आपको फायदा यह होता है कि ऑनलाइन पेमेंट करने से आप बच जाते हैं. जिसकी वजह से आपके अकाउंट की जानकारी हैकर्स को नहीं लग पाता.
6 – ऑफर्स से डील करना
आपको तरह-तरह के लुभावने ऑफर्स मेल के द्वारा आते रहते हैं. इस तरह के ऑफर का इस्तेमाल करके कई तरह के डिस्काउंट आप ले सकते हैं. ऐसे में कोशिश करें कि सीधे रिटेलर की वेबसाइट पर जाकर ही अपनी जानकारियां दें. किसी कूपन या लिंक में अपनी जानकारी देना आपके लिए असुरक्षित हो सकता है.
7 – वेबसाइट का डिजिटल सर्टिफिकेट चेक करें
किसी भी वेबसाइट पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने से पहले डिजिटल सर्टिफिकेट जरूर देखिए. यह किसी भी वेबसाइट की वैधता को दर्शाता है.
8 – पब्लिक कंप्यूटर का इस्तेमाल करने से बचें
किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन करने के लिए अपने पर्सनल लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल या फिर टैबलेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामानों का ही इस्तेमाल करें. ध्यान रखें कि कभी भी कोई पब्लिक कंप्यूटर या किसी दूसरों के गैजेट का इस्तेमाल ट्रांजेक्शन के लिए ना करें. और ना ही कभी भी किसी पब्लिक वाई-फाई पर फाइनैंशियल ट्रांजैक्शन करनी चाहिए.
9 – जानकारियां चुराने वाले फिशिंग ई-मेल से बच कर रहें
किसी भी थर्ड पार्टी के द्वारा दिए गए प्रमोशनल मेल से बचें. जो आपकी पर्सनल जानकारी मांग रहा हो. बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो इस तरह के झांसे में आकर अपना पैसा गवा चुके हैं. इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि कोई भी बैंक मेल के द्वारा अपने ग्राहक से उसकी पर्सनल जानकारी नहीं मांगता.
10 – ब्रांडेड मर्चेंट से हीं खरीदारी करें
ऑनलाइन शॉपिंग या ट्रांजैक्शन करते समय इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि आप किसी ब्रांडेड मर्चेंट से हीं खरीदारी करने जा रहे हैं. कभी भी खुद की जानकारी ऐसे कहीं भी नहीं डालनी चाहिए.
इस तरह से ऑनलाइन शॉपिंग या ट्रांजैक्शन करते वक़्त सावधानी बरते – ये ऐसी कुछ बातें हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप उन हैकर्स से बच सकते हैं, जो लोगों के पर्सनल डेटा चुराकर उन्हें नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं.

ब्लैकबेरी का पहला एंड्रॉयड फोन, देखिए डिजाइन

ब्लैकबेरी अपने पहले एंड्रायड स्मार्टफोन पर काम कर रहा है ये अब सीक्रेट नहीं रहा है। अब 'ब्लैकबेरी वेनिस' का एक वीडियो सामने आया है।


ब्लैकबेरी अपने पहले एंड्रायड स्मार्टफोन पर काम कर रहा है ये अब सीक्रेट नहीं रहा है। कई बार ब्लैकबेरी के इस पहले एंड्रायड स्मार्टफोन की तस्वीरें सामने आने के बाद अब 'ब्लैकबेरी वेनिस' का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर इसके डिजाइन के बारे में पता चलता है।
चार मिनट लंबा ये वीडियो कनाडाई रिसेलर बाका मोबाइल ने अपलोड किया है। वीडियो में स्मार्टफोन का लुक साफ तौर पर नजर आ रहा है। साथ ही इसके कई फीचर्स भी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। माना जा रहा है कि वेनिस की टेस्टिंग की जा रही है। स्मार्टफोन में स्क्रीन के नीचे की-बोर्ड दिया गया है और इस की-बोर्ड में टच पैड उपलब्ध है।
वीडियो और हाल ही में सामने आई खबरों के अनुसार ब्लैकबेरी वेनिस में एंड्रायड लॉलीपॉप का स्टॉक वर्जन और 5.4 इंच की स्क्रीन होगी। साथ ही यह 3 जीबी की रैम और 64 बिट हेक्सा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट के साथ आएगा। जबकि इस स्लाइडर स्मार्टफोन में प्रोसेसर 1.8 GHz
की स्पीड देगा।
माना जा रहा है कि ब्लैकबेरी का यह स्मार्टफोन कॉरपोरेट फ्रेंडली होगा, जिसके जरिए आप ईमेल, टेक्स्ट और ब्लैबेरी मैसेंजर सर्विस जैसी सुविधाएं बहुत तेजी से हो सकेंगी। वहीं इसके साथ ही फोन में 18 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। इसे नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है।

Redmi Note 4X जल्द हो सकता है लॉन्च, जानिए खास बातें

शाओमी अपने Redmi Note 4 स्मार्टफोन के अगले वैरियंट पर काम कर रही है, जिसका नाम Redmi Note 4X होगा। रेडमी नोट 4X को लेकर बुधवार को चाइनीज माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर कुछ जानकारियां सामने आई थीं। अब चीन की टेलिकम्यूनिकेशंस सर्टिफिकेशन साइट पर भी यह स्मार्टफोन नजर आया है। इसका मतलब है कि जल्द ही यह लॉन्च हो सकता है।
वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन 2016050 के तौर पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक इसमें 4 जीबी रैम होगी। साथ में 2 जीबी और 3जीबी रैम वाले वैरियंट भी उपलब्ध होंगे। साथ ही स्टोरेज के आधार पर 14 जीबी, 32 जीबी और 64 जीबी के वैरियंट्स उपलब्ध होंगे। 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है। अन्य स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन Redmi Note 4 जैसे नजर आ रहे हैं।लिस्टिंग के मुताबिक Redmi Note 4X में साढ़े 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले लगा होगा। यह ऐंड्रॉयड मार्शमैलो पर रन करेगा। इसमें 2 GHz का डेका-कोर सीपीयू लगा होगा। कहा जा रहा है कि यह मीडियाटेक हीलियो X20 हो सकता है। बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल होगा और बैटरी 4000 mAh लगी होगी। बैकसाइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा।

स्वाइप टेक्नोलॉजी का ये फोन बदल देगा आपका स्मार्टफोन एक्सपिरिएंस

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी स्वाइप टेक्नोलॉजी ने अपनी इलीट सीरीज को एकसपेंड करते हुए अपना नया हैंडसेट स्मार्टफ़ोन इलीट मैक्स पेश किया है. कंपनी ने इसे 10,999 रुपए की कीमत में उतारा है.
कस्टमर्स इसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिप्कार्ट से 16 दिसम्बर से खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसे बेहतरीन ओनिक्स ब्लैक शेड में पेश किया है.
स्पेशिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5-इंच की एफएचडी डिस्प्ले दी गई है. जो यूजर्स को मूवीज देखने का एक अलग एहसास कराएगी. इसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है.कंपनी ने इसे स्नेपड्रैगन ओक्टा-कोर 64-बिट प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम से लैस किया है ताकि यूजर्स बिना किसी रुकावट के तेजी से अप्लाकेशंस एक्सेस कर सकें.
अगर आप म्यूजिक सुनने के शौकीन हैं तो फोन के स्टीरियो मैक्स स्पीकर्स आपको पसंद आएंगे.इसके अलावा मोमोरी की बात करें तो इसे 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है और ये 32 जीबी तक और बढ़ाई जा सकती है. तो आपको स्टोरेज की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
एंड्रॉएड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाला ये फोन 3000एमएएच बैटरी से पैक्ड है जो इसे बेहतरीन पावर बैकअप देती है. अब बारी आता है कैमरे की तो बता दें कि इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. जो एलईडी फ्लैश से लैस है.
कनेक्टिविटी के लिए इस ड्यूल सिम फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, जापीएस, ब्लूटूथ, एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

फिर धूम मचाने आ रहा है श्याओमी

चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन मेकर कंपनी श्याओमी अपना नया फ्लैगशिप मॉडल श्याओमी एमआई-6 नए साल में लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी फरवरी में ये स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया है कि इसे फरवरी से अप्रैल के बीच में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि श्याओमी एमआई-5 काफी पॉपुलर हुआ था। जिसके चलते नया वर्जन एमआई-6 लॉन्च होगा। ये स्मार्टफोन 6जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।

सैमसंग Galaxy S8 में नहीं होगी कोई फिजिकल 'की' और S-पेन से होगा लैस!

सैमसंग के नए प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी S8 पर पूरे टेक बाजार की नजर है. आने वाले साल की शुरुआत में ये स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है. इस स्मार्टफोन को लेकर अकटलों का बजार गरम है. हाल की खबरों के मुताबिक नया गैलेक्सी S8 S-पेन स्टाइलस और Exynos 8895 चिपसेट से लैस हो सकता है. इसके अलावा खबर ये भी है कि अपकमिंग डिवाइस में फिजिकल बटन नहीं होगा.

एंड्रॉयड पोलिस की रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी S8 में इस बार फिजिकल ‘की’ नहीं होगी. इसके साथ ही सॉफ्ट की को 3D टच में बदलने की खबर है. इसका फिंगरप्रिंट सेंसर बैक पैनल पर हो सकता है. नए गैलेक्सी डिवाइस में पतली ब्लेज और बड़ा डिस्प्ले होगा.

रिपोर्ट की मानें तो ये डिवाइस 5 इँच और 6 इँच के दो डिस्प्ले वैरिएंट के साथ आएगा.

इससे पहले की रिपोर्ट्स के मुताबिक गैलेक्सी S8 में स्नैपड्रैगन 835 2.5GHz या 2.3GHz प्रोसेसर हो सकता है साथ ही 8 जीबी की रैम हो सकती है. ‘गैलेक्सी एस8’ में ‘बेजेल-लेस’ 4k का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा. जिसकी पिक्सल डेनसिटी 806 पीपीआई होगी. प्रोसेसर और बाकी हार्डवेयर्स की बात करें तो सैमसंग अपने परंपरागत तकनीक को बढावा देते हुए पिछले डिवाइस ‘गैलेक्सी एस7’ से पावरफुल तकनीक देने की कोशिश करेगा.

ये हैं 2017 के अमेजिंग स्मार्ट फोन्स !

नये साल में मोवाइल स्मार्ट फोन के क्षेत्र में क्रांति होने वाली है। तमाम नये फोन बाजार में आने वाले हैं। इन्हीं में से एक गूगल प्रोजेक्ट ऐरा है। यह फोन पहले 2016 में ही लॉंच होने वाला था लेकिन इसकी कुछ खास बातों को देखते हुए कंपनी ने इसकी लॉंचिग 2017 तक टाल दी। इसी तरह एक बार मोबाइल फोंस की दुनिया में वापस लौट रही नोकिया भी नोकिया डी-1सी लेकर आने वाली है। सैमसंग भी अपनी मार्केट पर पकड़ बरकरार रखन के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस-8 लाने वाली है। एप्पल आईफोन-8, वन प्लस-4, सोनी एक्सपीरिया- जेड-6, एलजी फ्लेक्स-3 और माइक्रोसॉफ्ट-सरफेस ऐसे फोन हैं जो 2017 में स्मार्ट फोन लवर्स को ललचाते रहेंगे।

भारत में नहीं बनेगा आईफोन! एप्पल ने सरकार के सामने रखी यह शर्त

आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने भारत सरकार के सामने कुछ शर्ते रखीं है, जिसे मानने के बाद ही वह यहां पर अपनी कंपनी स्थापित करने का फैसला लेगा। खबर के अनुसार, कंपनी लेबलिंग नियमों में भी ढील चाहती है। कंपनी चाहती है कि वह डिवाइस पर प्रॉडक्ट से जुड़ी कोई सूचना प्रिंट नहीं करेगी बल्कि यह फोन या टैबलेट के सॉफ्टवेयर के अंदर होगी।
इंडियन लेबलिंग नॉर्म्स के तहत प्रॉडक्ट पर इस तरह की जानकारी प्रिंट किए जाने की जरूरत होती है। कंपनी ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने का इरादा जाहिर करने के बाद सरकार से छूट और इंसेंटिव भी मांग की थी। हालांकि एप्पल के इस अनुरोध को डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू और डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (डीआईवाईटीवाई) के पास भेज दिया था।
एप्पल की पहचान उसके प्रॉडक्ट्स के बेहतर डिजाइन की वजह से है। कई देशों में वह अपने प्रॉडक्ट्स पर जो टेक्स्ट देती है, वह काफी कम होता है। हालांकि, भारत जैसे देश में इस बारे में विस्तार से जिक्र करना होता है। कंपनी ने कई तरह के टैक्स इंसेंटिव की भी मांग की है, जिसकी पड़ताल फाइनेंस मिनिस्ट्री कर रही है। लेबलिंग के मुद्दे को आईटी डिपार्टमेंट देखेगा।