Sunday, 19 February 2017

जानिए असल में कितनी कीमत पर बनते हैं आईफोन

यह सवाल हमेशा युवा पीढ़ी के मन में रहता है कि एप्पल के स्मार्टफोन्स आखिरकार बनते कहां हैं? क्या ये मेड इन चाइना होते हैं या फिर इन्हें अमरीका के कैलिफॉर्निया में बनाया जाता है। आज हम आपको बतानें जा रहे हैं कि एप्पल का स्मार्टफोन कितनी लागत में असेंबल होता है और इन प्रॉडक्ट्स की वास्तविक लागत कितनी होती है।एप्पल स्मार्टफोन बनाने में कई कंपनियों का हाथ -एप्पल के स्मार्टफोन बनाने में कई कंपनियों का हाथ है। एप्पल की खासियत यह है कि वह अपने प्रॉडक्ट्स के पार्ट्स अलग-अलग जगह और देशों में बनवाती है। जैसे कि एप्पल के ज्यादातर स्क्रीन डिस्प्ले जापान में बनते हैं, कुछ डिस्प्ले साउथ कोरिया में एलजी द्वारा बनाए जाते हैं। इसके अलावा टच आईडी सेंसर ताइवान में TSMC कंपनी द्वारा बनाए जाते हैं। इस तरह अलग-अलग पार्ट्स बनाने की लिस्ट काफी लंबी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एप्पल के दुनियाभर में 200 से ज्यादा सप्लायर्स हैं।एप्पल के प्रॉडक्ट्स पर मेड इन चाइना लिखा होता है। उसकी वजह यह है कि एप्पल डिवाइस की अधिकतर असेंबलिंग चाइना में होती है उसके बाद उसे कम्पलीट कर दूसरे देशों में भेजा जाता है।

No comments:

Post a Comment